मानसिक उत्पीड़न मामला: एससी आयोग का महाराष्ट्र सदन के निवासी आयुक्त को नोटिस

एससी आयोग का महाराष्ट्र सदन के निवासी आयुक्त को नोटिस
  • कर्मचारी का मानसिक उत्पीड़न मामला
  • मामले की जांच करने का निर्णय

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने दिल्ली स्थित महाराष्ट्र परिचय केंद्र के एक कर्मचारी के मानसिक उत्पीड़न मामले में महाराष्ट्र सदन के निवासी आयुक्त को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

महाराष्ट्र परिचय केंद्र के कर्मचारी किशोर गायकवाड ने प्रभारी उप निदेशक पर मानसिक उत्पीड़न और जातिगत टिप्पणियों का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ एससी आयोग में शिकायत दर्ज की थी। इसका संज्ञान लेते हुए आयोग ने अपनी निहित शक्तियों के अनुसरण में मामले की जांच करने का निर्णय लिया है। इस पर आयोग ने निवासी आयुक्त से शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए आरोपों से संबंधित तथ्य और जानकारी नोटिस मिलने के 15 दिन के भीतर डाक या व्यक्तिगत रूप से प्रस्तुत करने को कहा है।

नोटिस में यह भी कहा गया है कि निर्धारित समय के भीतर आयोग को जवाब नहीं मिलने पर वह संविधान के अनुच्छेद 338 के तहत उसे प्रदत्त सिविल कोर्ट की शक्ति का प्रयोग कर सकता है तथा व्यक्तिगत रूप से या प्रतिनिधि के माध्यम से आयोग के समक्ष उपस्थित होने के लिए समन जारी कर सकता है।

Created On :   22 Sept 2023 10:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story