लाभ: गौरी-गणपति उत्सव पर 55.14 प्रतिशत लाभार्थियों को राशन किट वितरित

गौरी-गणपति उत्सव पर 55.14 प्रतिशत लाभार्थियों को राशन किट वितरित
  • 86 लाख 68 हजार राशन कार्ड धारक ले चुके हैं लाभ
  • मुंबई के डी-रीजन अंधेरी में 41.19%
  • जी- रीजन कांदिवली में 61.17 %
  • ई-रीजन वडाला में 41.59 % और ए -रीजन परेल में 37.42 % हुआ वितरण

डिजिटल डेस्क, मुंबई. प्रदेश में गौरी-गणपति उत्सव के उपलक्ष्य पर अब तक 86 लाख 68 हजार 790 लाभार्थियों को राशन किट वितरित कर दिया गया है। जबकि राज्य भर में 1 करोड़ 57 लाख 21 हजार 629 राशन कार्ड धारक इस योजना के लाभार्थी हैं। यानी अभी तक 55.14 प्रतिशत लाभार्थियों को राशन किट बांट दिया गया है। राशन किट में एक-एक किलो रवा, चनादाल, चीनी और एक लीटर खाद्य तेल का समावेश है। पूरे राज्य में सबसे अधिक 85.43 प्रतिशत राशन किट भंडारा जिले में वितरित किया गया है। जबकि मुंबई के डी-रीजन अंधेरी में 41.19 प्रतिशत, जी- रीजन कांदिवली में 61.17 प्रतिशत, ई-रीजन वडाला में 41.59 प्रतिशत, आर-रीजन परेल में 37.42 प्रतिशत और ठाणे में 69.90 प्रतिशत राशन किट वितरण हुआ है। बुधवार को राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति व ग्राहक संरक्षण विभाग के एक अधिकारी ने ‘दैनिक भास्कर’ से बातचीत में यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि बीते 18 अगस्त को राज्य मंत्रिमंडल ने गौरी-गणपति उत्सव के मौके पर राशन कार्ड धारकों को 100 रुपए में चार वस्तुओं का राशन किट (आनंदचा शिधा) वितरित करने का फैसला लिया था। इसके लिए हर जिले के जिला आपूर्ति अधिकारी से राशन कार्ड धारक लाभार्थियों की सूची मंगाई गई थी। राज्य में 1 से 30 सितंबर के बीच राशन किट वितरण तय किया गया था। लेकिन ठेकेदार ने राशन किट थोड़ा देरी से उपलब्ध कराया था। इस कारण राज्य में 5 सितंबर से पूरे राज्य के राशन दुकानों में राशन किट वितरण शुरू हुआ है। इससे बीते 16 दिनों में 55.14 प्रतिशत लाभार्थियों को राशन किट बांट दिया गया है। अधिकारी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि 30 सितंबर तक बचे हुए सभी लाभार्थियों को राशन किट वितरित कर दिया जाएगा। राशन किट में शामिल खाद्य सामग्री जल्द खराब हो सकती है। इसलिए यदि 30 सितंबर के बाद राशन किट बचा तो उसको पहले आओ, पहले पाओ नीति के तहत राशन कार्ड धारकों को वितरित कर दिया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि राशन किट के लिए लाभार्थियों को ई- पॉस मशीन पर अंगूठा लगना पड़ता है।

ये राशन कार्ड धारक योजना के लाभ के लिए पात्र

राज्य में अंत्योदय अन्न योजना, प्राथमिकता वाले राशन कार्ड धारक परिवार, औरंगाबाद, अमरावती विभाग के सभी जिले और नागपुर विभाग के वर्धा के 14 किसान आत्महत्या ग्रस्त जिले के एपीएल (केशरी) राशन कार्ड धारक राशन किट वितरण योजना के लाभ के लिए पात्र हैं।

किस जिले में कितना हुआ वितरण

जिला लाभार्थी राशन वितरण प्रतिशत

डी- रीजन अंधेरी 172560 71084 41.19 %

जी- रीजन कांदिवली 216964 132721 61.17 %

ई- रीजन वडाला 419289 174364 41.59 %

ए- रीजन परेल 128707 47994 37.29 %

एफ- रीजन ठाणे 610611 297946 48.79 %

ठाणे 151017 105563 69.90 %

पालघर 380332 280357 73.71 %


नागपुर संस्करण के लिए बॉक्स

जिला लाभार्थी राशन किट वितरण प्रतिशत

भंडारा 232987 199037 85.43 %

छत्रपति संभाजीगनर 542921 424473 78.13 %

नाशिक 778203 586659 75.39 %

अहमदनगर 668494 479999 71.80 %

नागपुर डीएसओ 416997 172082 41.27 %

नागपुर एफडीओ 383347 49706 12.97 %

अमरावती 535246 151210 28.25 %

अकोला 327060 183912 56.23 %


Created On :   20 Sept 2023 8:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story