पलटवार: पडलकर की अजित के खिलाफ टिप्पणी योग्य नहीं- देवेंद्र फडणवीस

पडलकर की अजित के खिलाफ टिप्पणी योग्य नहीं- देवेंद्र फडणवीस
उपमुख्यमंत्री बोले- तीनों दलों के विधायक नेताओं का रखें सम्मान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर पर कड़ी नाराजगी जताई है। फडणवीस ने कहा कि किसी नेता पर बोलते समय अभद्र भाषा का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं होना चाहिए। यह मेरी स्पष्ट भूमिका है। मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में फडणवीस ने कहा कि अजित के खिलाफ दिया गया पडलकर का बयान अयोग्य है। इस तरह से विवादित टिप्पणी करना गलत है। राज्य में सत्तारूढ़ तीनों दलों के विधायकों को तीनों दलों के नेताओं का सम्मान रखना चाहिए। इससे पहले पडलकर ने धनगर आरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री फडणवीस को पत्र लिखा था। उस पत्र में उपमुख्यमंत्री अजित के नाम का जिक्र नहीं था। इस बारे में सोमवार को नई दिल्ली में पत्रकारों ने पडलकर से प्रश्न किया तो उन्होंने पूरे पवार परिवार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। पडलकर ने राकांपा (शरद) अध्यक्ष शरद पवार, राकांपा (शरद) की सांसद सुप्रिया सुले और उपमुख्यमंत्री अजित के खिलाफ विवादित बयान दिया था। पडलकर ने कहा कि मैं अजित को उपमुख्यमंत्री नहीं मानता हूं। इसलिए मैंने पत्र में उनका नाम नहीं लिखा है और न ही मैं उन्हें पत्र लिखना जरूरी समझता हूं। पडलकर ने यह भी कहा था कि शरद पवार के जैसे पूरे देश में भाजपा के भीतर 500 नेता हैं। जिसके बाद राकांपा (अजित) के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने कहा था कि मैं पडलकर की फडणवीस से शिकायत करूंगा।

Created On :   19 Sept 2023 7:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story