विधायक अयोग्यता मामला: वकीलों से चर्चा के लिए दिल्ली पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, शिंदे और उद्धव ठाकरे को जारी हो सकता है नोटिस

वकीलों से चर्चा के लिए दिल्ली पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, शिंदे और उद्धव ठाकरे को जारी हो सकता है नोटिस
  • सुप्रीम कोर्ट के फैसले को समझना जरुरी- संजय शिरसाट
  • वकीलों से चर्चा
  • दिल्ली पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर

डिजिटल डेस्क, मुंबई. एकनाथ शिंदे गुट के 16 विधायकों की अयोग्यता के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नाराजगी जताए जाने के बाद विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर एक्शन में आ गए हैं। नार्वेकर गुरुवार को वरिष्ठ वकीलों से चर्चा करने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। सूत्रों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा नाराजगी जताई जाने के बाद वरिष्ठ वकीलों से सलाह मशविरा करने के लिए नार्वेकर दिल्ली पहुंचे हैं। खबर है कि राहुल नार्वेकर शिवसेना के दोनों गुट के प्रमुख नेताओं एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे को प्रत्यक्ष रूप से अपना बयान दर्ज कराने के लिए अगले एक-दो दिनों में नोटिस जारी कर सकते हैं।

राहुल नार्वेकर ने विधायकों की अयोग्यता के मामले की सुनवाई पर गुरूवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि कानून और नियम के हिसाब से प्रक्रिया चल रही है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक ही सुनवाई होगी। मीडिया ने राहुल नार्वेकर से जब दिल्ली दौरे को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा की वह निजी तौर पर दिल्ली जा रहे हैं। हालांकि खबर है कि दिल्ली में विधानसभा अध्यक्ष अपने वकीलों से आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय के सूत्रों का कहना है कि अगले एक-दो दिनों में शिवसेना शिंदे और उद्धव गुट के दोनों प्रमुख नेताओं एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे को नोटिस भेजा जा सकता है। जिस तरह से दोनों गुट के विधायकों ने अपना पक्ष विधानसभा अध्यक्ष के सामने रखा था, ठीक उसी तरह से एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे को भी अपना पक्ष रखना होगा। गौरतलब है कि 18 सितंबर को विधानसभा के सेंट्रल हॉल में हुई सुनवाई में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शामिल नहीं हो सके थे। हालांकि नार्वेकर ने उस समय कहा था कि विधायकों की अयोग्यता के मामले में फैसला लेने में न देरी की जाएगी और नहीं जल्दबाजी की जाएगी।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले को समझना जरुरी- संजय शिरसाट

शिंदे गुट के विधायक संजय शिरसाट का कहना है कि अध्यक्ष अपने वकीलों से चर्चा के लिए गए हैं इसमें कुछ गलत नहीं है। शिरसाट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में क्या कहा है उसे समझना जरुरी है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने हमारे पक्ष में फैसला सुनाया है और विधानसभा अध्यक्ष का फैसला भी हमारे पक्ष में आएगा।

Created On :   21 Sept 2023 9:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story