Mumbai News: सुप्रिया सुले ने कहा - अगर मैं मुंडे की जगह होती तो इस्तीफा दे देती, आरोपों में सच्चाई होगी तो जरूर होगी कार्रवाई

सुप्रिया सुले ने कहा - अगर मैं मुंडे की जगह होती तो इस्तीफा दे देती, आरोपों में सच्चाई होगी तो जरूर होगी कार्रवाई
  • धनंजय पर लगाए गए आरोपों में सच्चाई होगी तो जरूर होगी कार्रवाई- अजित पवार
  • आरोपों के बाद पद छोड़

Mumbai News. राज्य सरकार में खाद्य, नागरिक एवं आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे की मुश्किलें कम होती हुई दिखाई नहीं दे रही हैं। बीड के मस्साजोग सरपंच हत्याकांड को लेकर विपक्ष के साथ-साथ सत्ता पक्ष के विधायक भी धनंजय मुंडे को घेरने में लगे हुए हैं। महाविकास आघाडी के नेता मुंडे के इस्तीफे की लगातार मांग कर रहे हैं। इस बीच राकांपा (शरद) सांसद सुप्रिया सुले ने धनंजय मुंडे पर इस्तीफे का दबाव बढ़ाते हुए कहा है कि अगर मैं उनकी जगह होती तो इस्तीफा दे देती। वहीं उपमुख्यमंत्री एवं राकांपा (अजित) प्रमुख अजित पवार ने अपने मंत्री धनंजय मुंडे पर लगे आरोपों पर कहा है कि मुंडे पर जो आरोप लगे हैं, अगर उनमें सच्चाई होगी तो जरूर कार्रवाई की जाएगी।

बीड के दौरे पर पहुंचे अजित पवार के साथ एक बैठक में धनंजय मुंडे भी मौजूद थे। बैठक में अजित और मुंडे में दूरी भी देखने को मिली। मुंडे और अजित के बीच में पंकजा मुंडे बैठक में बैठी हुई दिखाई दीं। पत्रकारों के सवालों के जवाब में अजित ने कहा कि विपक्ष के लोग आरोप लगाने में माहिर हैं। लेकिन आरोपों में सच्चाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि धनंजय मुंडे पर जो आरोप लगाए गए हैं अगर उनमें सच्चाई है तो जरूर कार्रवाई होगी। लेकिन किसी के दबाव में किसी को नहीं हटाया जाएगा।

इस बीच शरद गुट सांसद सुप्रिया सुले ने यह कहकर मुंडे पर और दबाव बढ़ा दिया है कि अगर मैं होती तो इस्तीफा दे देती। सुले ने कहा कि महाआघाडी की सरकार के दौरान मंत्रियों पर लगे आरोपों के बाद उन्होंने पद छोड़ दिया था। यहां तक की ये मंत्री गिरफ्तार भी हुए थे। लेकिन अब सत्ता में बैठे विधायक भी इस्तीफा नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर मेरी वजह से पार्टी की 51 दिनों तक बदनामी होती तो मैं खुद इस्तीफा देकर सरकार से बाहर हो जाती। उन्होंने कहा कि जब तक बीड के सरपंच संतोष देशमुख को न्याय नहीं मिल जाता है, हमारी भ्रष्टाचार और जबरन वसूली के खिलाफ मुहिम जारी रहेगी।

सीएम और डीसीएम कर रहे हैं टालमटोल- दमानिया

धनंजय मुंडे के इस्तीफे को लेकर हमलावर सामाजिक कार्यकर्ता अंजली दमानिया ने कहा है कि मैं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार को मुंडे के खिलाफ इतने सबूत दे चुकी हूं, लेकिन अब दोनों ही नेता मुंडे पर कार्रवाई करने में टालमटोल कर रहे हैं। दमानिया ने कहा कि अजित आरोपियों पर मकोका लगाने की बात कर रहे हैं, तो मेरा सवाल है कि मुंडे पर वे मकोका कब लगाएंगे? हालांकि मुंडे साफ कर चुके हैं कि अगर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मुझे इस्तीफा देने के लिए कहते हैं तो मैं तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा।

Created On :   30 Jan 2025 10:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story