Mumbai News: सीएम ने कहा- मध्यम वर्ग के लिए ड्रीम बजट, एक्स पर बताया महाराष्ट्र को क्या मिला

सीएम ने कहा- मध्यम वर्ग के लिए ड्रीम बजट, एक्स पर बताया महाराष्ट्र को क्या मिला
  • केंद्रीय बजट को मध्यम वर्ग के लिए ड्रीम बजट करार दिया
  • एक साहसिक फैसला है, जो भारत के आर्थिक इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा

Mumbai News. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने केंद्रीय बजट को मध्यम वर्ग के लिए ड्रीम बजट करार दिया है। शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2025-26 के बजट में 12 लाख रुपए तक की आय को टैक्स मुक्त कर दिया है। यह एक साहसिक फैसला है, जो भारत के आर्थिक इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा। फडणवीस ने कहा कि इस बजट से विकसित भारत के लक्ष्यों को पूरा करने में मदद मिलेगी। बजट में की गई घोषणाओं से वेतनभोगी वर्ग, मध्यम वर्ग और युवाओं को फायदा होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को और ज्यादा फायदा होगा। बीमा क्षेत्र में 100 प्रतिशत एफडीआई की अनुमति देना एक विवेकपूर्ण और अभिनव कदम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्टार्ट-अप के लिए 20 करोड़ रुपए की ऋण सीमा तय की गई है। इससे स्टार्ट-अप का इकोसिस्टम मजबूत होगा। स्टार्टअप और उसके माध्यम से होने वाले रोजगार के अवसरों का फायदा महाराष्ट्र को होगा।

मुंबई मेट्रो - 1255.06 करोड़

पुणे मेट्रो - 699.13 करोड़

एमएमआर में एकात्मिक और हरित प्रवासी सुविधा- 792.35 करोड़

सर्वसमावेशी विकास के लिए इकोनॉमिक क्लस्टर - 1094.58 करोड़

ग्रामीण सड़क सुधार परियोजना - 683.51 करोड़

महाराष्ट्र एग्री-बिजनेस नेटवर्क - 596.57 करोड़

नागनदी सुधार परियोजना - 295.64 करोड़

मुला-मुठा नदी संवर्धन - 229.94 करोड़

ऊर्जा संरक्षण व उपसा (लिफ्ट) सिंचाई परियोजना- 186.44 करोड़


Created On :   2 Feb 2025 8:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story