Mumbai News: राज्य में सड़कों के निर्माण के लिए कर्ज लेगा ग्रामीण विकास विभाग, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना चरण - 3

राज्य में सड़कों के निर्माण के लिए कर्ज लेगा ग्रामीण विकास विभाग, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना चरण - 3
  • वित्त विभाग के पास मंजूरी के लिए भेजा प्रस्ताव
  • राज्य मंत्रिमंडल से लेनी होगी अंतिम मान्यता

Mumbai News. प्रदेश सरकार का ग्रामीण विकास विभाग मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण (चरण-3) के दस हजार किमी सड़कों के निर्माण के लिए अब एशियाई विकास बैंक (एडीबी) से कर्ज लेने की तैयारी में है। दस हजार किमी सड़क के लिए लगभग 15 हजार करोड़ रुपए खर्च का अनुमान है। इसके मद्देनजर ग्रामीण विकास विभाग ने कर्ज लेने संबंधी प्रस्ताव को वित्त विभाग के पास भेजा है। इस संबंध में सहमति मिलने के बाद इस प्रस्ताव को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में अंतिम मंजूरी के लिए रखा जाएगा। राज्य के ग्रामीण विकास विभाग के एक अधिकारी ने ‘दैनिक भास्कर’ से बातचीत में यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण के पहले हिस्से में दस हजार किमी लंबी सड़क बनाने की योजना है। जिसमें लगभग सात हजार किमी सड़कें थिन व्हाइट टॉपिंग तकनीकी यानी सीमेंट- कंक्रीट की बनाई जाएंगी। इसमें राष्ट्रीय महामार्ग और राज्य महामार्ग और एक हजार आबादी को जोड़ने वाली सड़कों का समावेश किया जाएगा। इससे राज्य में पहली बार ग्रामीण अंचल की सड़कें सीमेंट- कंक्रीट की तैयार होंगी। अधिकारी ने कहा कि राज्य की आर्थिक स्थिति को देखते हुए सरकार फिलहाल मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण के लिए निधि नहीं दे सकती है। इसलिए ग्रामीण विकास विभाग ने एडीबी से कर्ज लेने के विकल्प को चुना है। अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण के तहत तीन हिस्से में कुल 23 हजार किमी सड़कें बनाने का फैसला लिया गया है। जिसके तहत पहले हिस्से में 10 हजार किमी, दूसरे हिस्से में 6500 किमी और तीसरे हिस्से में 6500 किमी सड़कों का निर्माण किया जाएगा। तीसरे चरण के तीनों हिस्से का मिलाकर कुल काम साल 2027 तक पूरा करने की योजना है।

सीमेंट कंक्रीट की बनेंगी ग्रामीण सड़कें

अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के दूसरे चरण के अंतर्गत (बैच-1) में अतिरिक्त 7 हजार किमी सड़कें बनाई जाएंगी। 7 हजार किमी सीमेंट- कंक्रीट की सड़क बनाने में लगभग 8 हजार 700 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इन कामों के लिए टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इसके तहत सड़कों के निर्माण के लिए जल्द ही कार्यारंभ आदेश (वर्क आर्डर) जारी किया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के दूसरे चरण के तहत 10 हजार किमी सड़कों का निर्माण किया जाना है। इसमें से 870 किमी लंबी सड़कों का काम पूरा हुआ है। जबकि बाकी सड़कें निर्माणाधीन हैं। वहीं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के पहले चरण के तहत 30 हजार किमी लंबी सड़क बनाने का फैसला लिया गया था। जिसमें से 29 हजार 400 किमी सड़कों का निर्माण पूरा हो चुका है। जबकि बची हुई 600 किमी 31 मार्च 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा।


Created On :   30 Jan 2025 8:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story