- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- प्रकाश आबिटकर ने कहा - एचएमपीवी...
Mumbai News: प्रकाश आबिटकर ने कहा - एचएमपीवी बीमारी से डरें नहीं, बस सावधानी बरतें
- एचएमपीवी (ह्यूमन मेटा न्यूमो) वायरस ने देश भर में हड़कंप मचाया
- खांसते या छींकते समय अपने मुंह और नाक पर रुमाल रखना चाहिए
Mumbai News : एचएमपीवी (ह्यूमन मेटा न्यूमो) वायरस ने देश भर में हड़कंप मचाया हुआ है। इसको लेकर महाराष्ट्र सरकार भी सजग हो गई है। मंगलवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर और चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर इसका जायजा लिया। बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री आबिटकर ने कहा कि एचएमपीवी बीमारी से डरने की नहीं बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में केंद्र सरकार के दिशा निर्देश मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। लोगों को इस बीमारी के बारे में अफवाहों से सावधान रहने की जरुरत है। यह वायरस बच्चों और बुजुर्गों को अपनी चपेट में ले रहा है। आमतौर पर इसके लक्षण सर्दी और खांसी जैसे हैं। इस रोग से निपटने के लिए महाराष्ट्र सरकार पूरी तरह से तैयार है।
यह सावधानी बरतें लोग
- खांसते या छींकते समय अपने मुंह और नाक पर रुमाल रखना चाहिए
- अपने हाथ बार-बार धोएं
- बुखार, खांसी और छींक आ रही है तो सार्वजनिक स्थानों पर जाने से परहेज करें
- पानी का इस्तेमाल ज्यादा करें एवं पौष्टिक भोजन लें
- बीमार लोगों के संपर्क में आने से बचें
- आंख, नाक और मुंह को बार-बार नहीं छुएं
- सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें
- डॉक्टर की सलाह के बिना स्वयं दवाई न लें
Created On :   7 Jan 2025 10:13 PM IST