Mumbai News: महा - हब - इनक्यूबेटर के निदेशक मंडल पर अब रहेगा सरकार का नियंत्रण!, मार्गदर्शन करेंगे शेलार

महा - हब - इनक्यूबेटर के निदेशक मंडल पर अब रहेगा सरकार का नियंत्रण!, मार्गदर्शन करेंगे शेलार
  • आनंद महिंद्रा, अनंत अंबानी, बाबा कल्याणी की सदस्यता बरकरार
  • निदेशक मंडल के अध्यक्ष पद पर बिड़ला रहेंगे कायम
  • सरकार ने आईटी मंत्री को शामिल करने जारी संशोधित शासनादेश

Mumbai News. प्रदेश सरकार ने ठाणे में स्थापित होने वाले महा-हब-इनक्यूबेटर और इनोवेशन सेंटर के निदेशक मंडल का नए सिरे से गठन किया है। महा-हब-इनक्यूबेटर और इनोवेशन सेंटर स्थापित करने के लिए प्रदेश के सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्री (आईटी) आशीष शेलार को संरक्षक और मार्गदर्शक नियुक्त किया है। गुरुवार को सरकार ने महा-हब-इनक्यूबेटर और इनोवेशन सेंटर के गठन में आईटी मंत्री को जगह देने के लिए शासनादेश को संशोधित किया है। इससे पहले 15 अक्टूबर 2024 के शासनादेश में किसी मंत्री को शामिल नहीं किया गया था। नए शासनादेश के मुताबिक महा-हब-इनक्यूबेटर और इनोवेशन सेंटर के निदेशक मंडल की अध्यक्षता आदित्य बिरला ग्रुप के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला करेंगे। जबकि निदेशक मंडल में महिंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा, जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड के निदेशक अनंत अंबानी, कल्याणी ग्रुप के संस्थापक तथा अध्यक्ष बाबा कल्याणी, टोयटा किर्लोस्कर मोटर्स की उपाध्यक्ष मानसी किर्लोस्कर, कोटक महिंद्रा बैंक के संस्थापक जय कोटक, चैतन्य एग्रोबायोटेक लिमिटेड के निदेशक प्रसन्ना देशपांडे समेत कुल 15 सदस्य होंगे।

वहीं राज्य के सूचना व प्रौद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव पराग जैन-नैनुटिया मंडल के पदेन निदेशक होंगे। यह सेंटर महाराष्ट्र में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए एक प्रभावी मंच होगा। इसके पहले सरकार ने 5 अक्टूबर 2023 को ठाणे के खोनी स्थित अंतरली में 25 हेक्टेयर क्षेत्र में महा-हब-इनक्यूबेटर और इनोवेशन सेंटर स्थापित करने को मंजूरी दी थी। सरकार ने महा-हब- इनक्यूबेटर और इनोवेशन सेंटर बनाने के लिए पहले चरण में 500 करोड़ रुपए उपलब्ध करने को मंजूरी दी थी। इस सेंटर को बनाने के लिए राज्य का सूचना व प्रौद्योगिकी विभाग नोडल एजेंसी के रूप में काम करेगा। वहीं महाराष्ट्र राज्य औद्योगिक विकास महामंडल (एमआईडीसी) सहायता करेगा।


Created On :   13 Feb 2025 9:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story