Mumbai News: आदित्य ठाकरे के नार्को टेस्ट की मांग, ईरानी बस्ती में चलेगा ऑपरेशन ऑल आउट, भरणे बने वाशिम के पालकमंत्री

आदित्य ठाकरे के नार्को टेस्ट की मांग, ईरानी बस्ती में चलेगा ऑपरेशन ऑल आउट, भरणे बने वाशिम के पालकमंत्री
  • ठाणे के आंबिवली की ईरानी बस्ती में ऑपरेशन ऑल आउट चलाया जाएगा- योगेश कदम
  • दत्तात्रय भरणे बने वाशिम के पालकमंत्री

Mumbai News. विधान परिषद में शिवसेना (शिंदे) की सदस्य भावना गवली ने दिशा सालियान की मृत्यु मामले को लेकर शिवसेना (उद्धव) के सदस्य आदित्य ठाकरे को घेरा। बुधवार को सदन में गवली ने कहा कि दिशा के पिता के वकील नीलेश ओझा ने आदित्य के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। इसलिए आदित्य का नार्को टेस्ट किया जाना चाहिए। सरकार को बताना चाहिए कि दिशा के मौत मामले में सरकार क्या कार्रवाई कर रही है। इस पर प्रदेश के गृह राज्य मंत्री (शहरी) योगेश कदम ने कहा कि पांच साल पुराने मामले में विधान सभा के एक सदस्य के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। दिशा के पिता ने गृह विभाग को जो नई जानकारी उपलब्ध कराई है। उसके अनुसार जांच करके दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

ठाणे के आंबिवली की ईरानी बस्ती में ऑपरेशन ऑल आउट चलाया जाएगा- योगेश कदम

ठाणे के आंबिवली के ईरानी में आरोपियों को पकड़ने और उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए जाने वाले पुलिस कर्मियों पर बार-बार हमला हो रहा है। इसलिए इस ईरानी बस्ती में कॉम्बिंग ऑपरेशन और ऑपरेशन ऑल आउट चलाया जाएगा। इसके साथ ही अपराधियों का आश्रय गृह बन चुके अवैध निर्माण स्थलों पर बुलडोजर चलाया जाएगा। विधान परिषद में प्रदेश के गृह राज्य मंत्री (शहरी) योगेश कदम ने यह जानकारी दी। सदन में भाजपा सदस्य प्रवीण दरेकर ने पुलिस पर जानलेवा हमले को लेकर सवाल पूछा था। कदम ने कहा कि ईरानी बस्ती में लगभग दो हजार लोग रहते हैं। लेकिन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जाने वाले पुलिस पर पथराव होता है। बच्चों और महिलाओं को आगे करके पुलिस पर हमला किया जाता है। इसके मद्देनजर ईरानी बस्ती में ऑपरेशन ऑल आउट चलाया जाएगा। कई बार अपराध करने वाले आरोपियों के खिलाफ मकोका के तहत कार्रवाई की जाएगी। कदम ने कहा कि ईरानी बस्ती में अवैध निर्माण कार्य को ढहाया जाएगा। एक सवाल के जवाब में कदम ने कहा कि नाइजीरियन लोग अब मीरा-भायंदर को छोड़कर नवी मुंबई और रायगड में रहने लगे हैं। इस दौरान सदन में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे और शिवसेना (उद्धव) के सदस्य अनिल परब ने सवाल पूछा था।

दत्तात्रय भरणे बने वाशिम के पालकमंत्री

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री दत्तात्रय भरणे को वाशिम जिले का पालकमंत्री बनाया गया है। इस नई जिम्मेदारी के लिए मंत्री भरणे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार का आभार व्यक्त किया। पालकमंत्री का पद संभालते हुए भरणे ने आश्वासन दिया कि वे वाशिम जिले के समग्र और संतुलित विकास के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि जिले में सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सटीक योजना बनाई जाएगी। बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, किसानों, मजदूरों, वंचित वर्गों, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और युवाओं की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।

Created On :   26 March 2025 10:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story