Mumbai News: शिर्डी में राकांपा अजित का दो दिवसीय नव संकल्प शिविर, भुजबल के शामिल होने पर सस्पेंस

शिर्डी में राकांपा अजित का दो दिवसीय नव संकल्प शिविर, भुजबल के शामिल होने पर सस्पेंस
  • भुजबल के शामिल होने पर सस्पेंस कायम
  • शिर्डी में राकांपा अजित का दो दिवसीय नव संकल्प शिविर

Mumbai News. राकांपा (अजित) का दो दिवसीय 'नव संकल्प शिविर' शनिवार से शिर्डी में आयोजित हो रहा है, जिसमें हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में मिली जीत और आगामी स्थानीय चुनावों के लिए नई रूपरेखा तैयार की जाएगी। सूत्रों का कहना है कि इस शिविर के जरिए भाजपा की तर्ज पर अजित गुट कार्यकर्ता सदस्यता पंजीकरण अभियान की शुरुआत करने जा रहा है, जिसमें जिला, तहसील और ग्रामीण स्तर पर सदस्यता पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। राज्य सरकार में मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज चल रहे राकांपा (अजित) नेता छगन भुजबल के इस शिविर में शामिल होने पर अभी भी संदेह है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही भाजपा ने भी साईं की नगरी शिर्डी में पदाधिकारी सम्मेलन आयोजित किया था, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने राज्यभर के पदाधिकारियों को संबोधित किया था। राकांपा (अजित) प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने कहा कि शिर्डी में दो दिनों तक चलने वाले पार्टी के नव संकल्प शिविर में कई फैसले लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस शिविर में कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ने और स्थानीय चुनावों की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इसके अलावा विधानसभा चुनाव में जिन नेताओं और पदाधिकारियों ने पार्टी से बगावत कर दी थी, उन्हें कैसे वापस पार्टी में लाया जा सकता है, इसको लेकर भी चर्चा होगी। तटकरे ने कहा कि मैंने पार्टी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल से इस शिविर में शामिल होने का आग्रह किया है। हालांकि उन्होंने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि वह इस शिविर में शामिल होंगे या नहीं। भुजबल की पिछले कई दिनों से सेहत खराब चल रही है।

भुजबल को मनाने के लिए शिर्डी में शिविर

पिछले कई दिनों से चर्चा है कि राकांपा (अजित) का यह दो दिवसीय नव संकल्प शिविर छत्रपति संभाजीनगर में आयोजित होने वाला था। सूत्रों का कहना है कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने अपने ओबीसी नेता छगन भुजबल को मनाने के लिए इसे शिर्डी में करने का फैसला किया। इसके पीछे की वजह बताई जा रही है कि भुजबल जिस येवला विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं, वहां से शिर्डी की दूरी सिर्फ 32 किलोमीटर है। क्या भुजबल अपनी नाराजगी छोड़ेंगे इस पर अभी भी सवाल बना हुआ है।

Created On :   17 Jan 2025 10:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story