राज्य सरकार पर निशाना: मराठवाड़ा मुक्ती संग्राम विलय की लड़ाई नहीं, देश की अखंडता की लड़ाई थी- राज ठाकरे

मराठवाड़ा मुक्ती संग्राम विलय की लड़ाई नहीं, देश की अखंडता की लड़ाई थी- राज ठाकरे
  • सिर्फ वादा करना अब नहीं चलेगा
  • जो सत्ता में रहे ही नहीं वो सवाल न पूछें- महेश तपासे

डिजिटल डेस्क, मुंबई. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे ने मराठवाडा मुक्ती संग्राम दिवस कार्यक्रम को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। राज ठाकरे ने रविवार को कहा कि इस दिन को पूरे मराठवाड़ा में एक उत्सव की तरह मनाना चाहिए, क्योंकि मराठवाडा मुक्ती संग्राम विलय की लड़ाई नहीं बल्कि देश की अखंडता की लड़ाई थी। उन्होंने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन सिर्फ फोटो अपॉर्चुनिटी (फोटो ऑप) के तौर पर मनाना या सिर्फ वादों का आश्वासन करना, ऐसा नहीं चलेगा। राज ठाकरे ने कहा कि मराठवाड़ा में पर्याप्त पानी के लिए दशकों से संघर्ष चल रहा है और इस बार पर्याप्त मात्रा में बारिश नहीं होने के चलते मराठवाड़ा क्षेत्र में जल का संकट और बढ़ गया है। ऐसे समय में यदि कोई वादा करेगा और दूसरा उसकी आलोचना करेगा तो फिर आलोचकों को यह भी सोचना होगा कि जब वो सत्ता में थे तो उन्होंने मराठवाड़ा की जनता के लिए क्या किया था? राज ठाकरे ने कहा कि अब मराठवाड़ा के लोगों के लिए सवाल पूछने का समय आ गया है। राज ने कहा कि यह याद रखना चाहिए आपने जो लड़ाई लड़ी थी वह किसी के द्वारा आपका चेहरा पोंछने के लिए नहीं थी। यह उन लोगों को सबक सिखाने का समय है जो आपको हल्के में लेते हैं। आज दृढ़ संकल्प करने का दिन है। राज ने कहा कि पिछली बार भी मैंने कहा था कि रजाकारों को आपने सबक सिखाया है अब उन दंड देने वालों को दंडित करें जिन्होंने इस बार आप पर हमला किया है।

जो सत्ता में रहे ही नहीं वो सवाल न पूछें- महेश तपासे

राकांपा (शरद ) प्रदेश मुख्य प्रवक्ता महेश तपासे ने कहा कि मराठवाड़ा को हासिल करने के लिए सैकड़ो लोगों ने बलिदान दिया है। लिहाजा इस उत्सव पर किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए। तपासे ने राज ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि जो पार्टी कभी सत्ता में रही ही नहीं, वह दूसरी पार्टियों से सवाल जवाब कैसे कर सकती है।

Created On :   18 Sept 2023 4:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story