- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- क्रिकेट वर्ल्ड कप की टिकट...
कार्रवाई: क्रिकेट वर्ल्ड कप की टिकट कालाबाजारी करने वालों को जेजे मार्ग पुलिस ने किया गिरफ्तार
- जेजे मार्ग पुलिस की कार्रवाई
- क्रिकेट वर्ल्ड कप की टिकट कालाबाजारी
- 15 नवंबर को भारत विरुद्ध न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। क्रिकेट वर्ल्ड कप 23 अपने अंतिम पड़ाव में है 15 नवंबर को भारत विरुद्ध न्यूजीलैंड के बीच वानखेड़े स्टेडियम में सेमीफाइनल खेला जाने वाला है। मैच को देखने के लिए देश विदेश से क्रिकेट प्रेमी मुंबई पहुंचने वाले है। इसके लिए बुक माई शो इस पोर्टल पर मैच का टिकट उपलब्ध कराया गया है। शनिवार को पुलिस को गुप्तचरों से जानकारी मिली कि मालाड इलाके में रहने वाला आकाश कोठारी (30 ) 15 नवंबर को होने वाले सेमीफाइनल मैच का टिकट चार से पांच गुना ज्यादा कीमत पर बेच रहा है। पुलिस उपायुक्त डॉ प्रवीण मुंडे ने तत्काल एक टीम गठित की । जिसके बाद मालाड इलाके में कोठारी के घर छापेमारी की गई। आईपीसी की धारा 420 और 511 के तहत मामला दर्ज कर कोठारी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि यह टिकट उसे कहां से मिला था । पुलिस को आशंका है कि इस मामले में और भी लोग शामिल हैं। आगे की जांच जारी है।
क्रिकेट विश्व कप
सेमी फाइनल - 1: वानखेड़े, मुंबई
टिकट:-
सुनील गावस्कर लेवल 2 - 27,000
गरवारे स्तर 3 - 33,000
सचिन लेवल 3 - 32,000
सचिन लेवल 1 - 40,000
दिवेचा लेवल 2 - 45,000
गरवारे स्तर 1 - 50,000
अर्ध आतिथ्य (यूएल फ़ूड बुफ़े, बीयर और वाइन)
सचिन तेंदुलकर लेवल 2 - 1,20,000
दिलीप वेंगसरकर लेवल 2 - 1,20,000
एमसीए लेवल 1 (खाद्य कूपन के साथ जिसमें भोजन और शराब दोनों शामिल हैं) - 1,00,000
एसी बॉक्स 2.5 लीटर से शुरू होता है (सचिन तेंदुलकर लेवल 2 और एमसीए लेवल 3)
बुक करने के लिए 50% की जरूरत होगी।
इस तरह का मैसेज व्हाट्सएप पर घूम रहा था।
Created On :   14 Nov 2023 7:40 PM IST