मुंबई: राजनीतिक दखलंदाजी से खराब हुई सहकारिता की छवि, नए सिरे से फूकेंगे जान - शाह

  • लालबाग के राजा के दर्शन
  • शाह का बयान
  • राजनीतिक दखलंदाजी से खराब हुई सहकारिता की छवि

डिजिटल डेस्क, मुंबई | गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को लालबाग के राजा के दर्शन किए। इस मौके पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित कई मंत्री, सांसद और विधायक भी मौजूद रहे।

राजनीतिक दखलंदाजी से खराब हुई सहकारिता की छवि, नए सिरे से फूकेंगे जान : शाह

साठ के दशक में राजनीतिक दखलंदाजी से सहकारिता के क्षेत्र का काफी नुकसान हुआ है । अब नरेंद्र मोदी की अगुआई में इस पूरे क्षेत्र के कायाकल्प की शुरुआत हुई है। केंद्र सरकार तीन लाख प्राइमरी एग्रीकल्चर क्रेडिट सोसायटियों (पैक्स) के जरिए सहकारिता के क्षेत्र में जान फूंकने जा रही है। केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने यह बात शनिवार को मुंबई विश्वविद्यालय में कही। वे माननीय लक्ष्मणराव इनामदार मेमोरियल लेक्चर में भाग लेने पहुंचे थे। उन्होंने कहा- यह कैपिटलिस्ट और सोशलिस्ट मॉडल के बीच का आर्थिक मॉडल है, जो भारत के लिए सबसे उपयुक्त है। इससे बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलता है। त्रिभुवनभाई पटेल की अगुआई में शुरू हुआ अमूल ब्रांड इसका सबसे अच्छा उदारहण है। जिसमें किसी भी महिला की 100 रुपए से ज्यादा की पूंजी नहीं लगी और यह 36 लाख महिलाओं की आमदनी का जरिया बन गया। शाह ने कहा कि वे पैदा पुणे के करीब एक गांव में हुए लेकिन उन्होंने अपनी कर्मभूमि गुजरात को बनाया।

Created On :   24 Sept 2023 3:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story