- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सरकार आपके द्वार कार्यक्रमों के नाम...
निकाले टेंडर: सरकार आपके द्वार कार्यक्रमों के नाम पर हो रही है करोड़ों की फिजूलखर्ची
- सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के लिए निकाले टेंडर पर बोले जयंत पाटील
- कार्यक्रमों के नाम पर हो रही है करोड़ों की फिजूलखर्ची
डिजिटल डेस्क, मुंबई राज्य सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पर होने वाले करोड़ों रुपए के खर्च को लेकर राकांपा (शरद) प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने सवाल उठाए हैं। पाटील ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन राज्य सरकार कर रही है, लेकिन इस तरह की आयोजनों के लिए जनता के टैक्स के पैसों का इस्तेमाल किया जा रहा है। पाटील ने कहा कि सरकार इस तरह के प्रत्येक आयोजन पर दो से चार करोड रुपए तक खर्च कर रही है।
जयंत पाटील ने कहा कि बीड़ जिले के परली में राज्य सरकार ने अगले कुछ दिनों में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन करने का फैसला किया है, जिसके मंडप के खर्चे के लिए 2 करोड़ 21 लाख 90 हजार 850 रुपए की निविदा निकाली गई है। उन्होंने कहा कि मुख्य मंडप के लिए 91 लाख 94 हजार रुपए की निविदा निकाली गई है, जबकि बिजली के काम के लिए लगभग 80 लाख रुपए का प्रावधान रखा गया है। पाटील ने कहा कि इसके अलावा विज्ञापन पर भी सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर जनता की जेब पर डाका डालने का काम कर रही है।
जनता की गाढ़ी कमाई की हो रही है फिजूलखर्ची- जयंत पाटील
पाटील ने अजित गुट पर निशाना साधते हुए कहा कि 17 अगस्त को कृषि मंत्री धनंजय मुंडे के गृह जिले बीड़ में सभा का आयोजन किया था। ऐसे में उस आयोजन के कुछ दिनों बाद ही इस तरह के सरकारी आयोजन पर करोड़ों रुपए खर्च करना राज्य की जनता के साथ धोखा है। उन्होंने कहा कि सरकार को जनता की गाढ़ी कमाई को फिजूल में खर्च करने का कोई अधिकार नहीं है।
मंत्री मुनगंटीवार ने किया राज्य सरकार का बचाव
सांस्कृतिक एवं वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार का कहना है कि सरकार ने पिछले 14 महीने के कार्यकाल में जनता के हित में जो कार्य किए हैं उन्हें बताने के लिए सरकार ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया है। मुनगंटीवार ने कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह जनता के हित में किए गए कार्यों को जनता को बताए।
Created On :   13 Sept 2023 9:33 PM IST