उपलब्धि: सीए फाइनल की परीक्षा में घाटकोपर की किरण ने हासिल की तीसरी रैंकिंग, कामयाबी की इबारत

सीए फाइनल की परीक्षा में घाटकोपर की किरण ने हासिल की तीसरी रैंकिंग, कामयाबी की इबारत
  • मां की छत्रछाया में लिखी कामयाबी की इबारत
  • समाज में सम्मान मिले इसलिए बनना था सीए

डिजिटल डेस्क, मुंबई. घाटकोपर में रहने वाली किरण मनराल की खुशी का ठिकाना नहीं है, किरण ने चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) फाइनल की परीक्षा में देश में तृतीय स्थान हासिल किया है। 79.50 फीसदी अंकों के साथ सफलता हासिल करने वाली किरण ने कहा कि मेरी मां इंश्योरेंस एडवाइजर के तौर पर काम करती हैं और उन्होंने सिंगल मदर के तौर पर मुझे और मेरी बहन को पढ़ाने-लिखाने के लिए कड़ी मेहनत की है।

किरण ने बताया कि मैंने नवंबर 2020 में सीए इंटर पास किया। मैं रोजाना 10-12 घंटे पढ़ाई करती थी। वहीं नवी मुंबई के वाशी इलाके में रहने वाले गिलमन अंसारी ने भी किरण के साथ ही देश में तृतीय स्थान हासिल किया है। अंसारी ने कहा कि परीक्षा से पहले पांच महीनों तक मैंने रोजाना 12 से 15 घंटे पढ़ाई की थी। अंसारी के पिता एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं जबकि मां गृहणी हैं। सीए फाइनल परीक्षा में दिल्ली के शिवम मिश्रा ने 83.33 फीसदी अंक हासिल कर पहला जबकि वर्षा अरोरा ने 80 फीसदी अंक हासिल कर दूसरा स्थान पाया है।

समाज में सम्मान मिले इसलिए बनना था सीए

ठाणे जिले के भायंदर में रहने वाले यज्ञ चांडक ने सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में 87.67 फीसदी अंकों के साथ देश में दूसरा स्थान हासिल किया है। उन्होंने कहा कि मेरे कई रिश्तेदार सीए हैं। उन्हें समाज में बहुत इज्जत दी जाती थी। इसीलिए मैंने भी सीए बनने का फैसला किया। मुंबई के अंधेरी इलाके में रहने वाले हिरेश काशीरामका ने 86.50 फीसदी अंकों के साथ सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में देश में तृतीय स्थान हासिल किया है। हिरेश ने बताया कि उनके माता-पिता दोनों सीए हैं।

कुशाग्र रहे टॉपर

सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में 89.67 फीसदी अंक हासिल करने वाले कुशाग्र राय ऑल इंडिया टॉपर हैं। कुशाग्र के पिता भी सीए हैं और राजस्थान के भिवाडी में रहते हैं।

ऐसे रहे नतीजे

गुरुवार को घोषित सीए फाइनल के नतीजों में समूह एक की परीक्षा देने वाले 74 हजार 887 विद्यार्थियों में से 20 हजार 479 यानी 27.35 फीसदी, समूह दो की परीक्षा देने वाले 58 हजार 891 विद्यार्थियों में से 21 हजार 408 यानी 36.35 फीसदी और दोनों समूहों की परीक्षा देने वाले 35 हजार 819 विद्यार्थियों में से 7122 यानी 19.88 फीसदी सफल रहे हैं। वहीं सीए इंटरमीडिएट परीक्षा देने वाले पहले समूह के 1 लाख 17 हजार 764 विद्यार्थियों में से 31 हजार 978 (27.15%), दूसरे समूह के 71 हजार 145 विद्यार्थियों में से 13 हजार 8 (18.28%)और दोनों समूहों की परीक्षा देने वाले 59 हजार 956 विद्यार्थियों में से 11 हजार 41 (18.42%)फीसदी सफल रहे हैं।

Created On :   11 July 2024 10:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story