कार्रवाई: अंबानी की शादी में बम की झूठी खबर देने वाले को साइबर सेल ने गुजरात से किया गिरफ्तार

अंबानी की शादी में बम की झूठी खबर देने वाले को साइबर सेल ने गुजरात से किया गिरफ्तार
  • मुंबई क्राइम ब्रांच की दक्षिण साइबर सेल ने गुजरात से गिरफ्तार किया
  • आरोपी चढ़ा सेल के हत्थे

डिजिटल डेस्क, मुंबई. अनंत अंबानी की शादी में बम होने की झूठी खबर देने वाले युवक को मुंबई क्राइम ब्रांच की दक्षिण साइबर सेल ने गुजरात से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान विरल शाह है। आरोपी गुजरात के वडोदरा का रहने वाला है पेशे से इंजीनियर है। अंबानी के शादी में इकट्ठा हो रहे अतिविशिष्ठ लोगों मे अफरा-तफरीमचाने के उद्देश्य से विरल ने मस्ती की थी। विरल ने धमकी की पोस्ट एक्स हैंडल अकाउंट पर वायरल किया था। साइबर पुलिस ने विरल को कोर्ट में पेश किया, जहां अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

क्या था धमकी की पोस्ट में

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X' पर यूजर @ffsfir ने पोस्ट में लिखा,‘मैं सोच रहा हूं कि अगर अंबानी की शादी में बम धमाका हो जाए तो आधी दुनिया उलट-पुलट हो जाएगी।’इस पोस्ट की गंभीरता का संज्ञान लेते हुए मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी।

Created On :   16 July 2024 3:47 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story