- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 7 दिन में सुनवाई पूरी करें, आपके...
उद्धव ठाकरे गुट के वकील की दलील: 7 दिन में सुनवाई पूरी करें, आपके पास फैसले की समीक्षा के लिए नहीं आएंगे
- फैसले की समीक्षा के लिए नहीं आएंगे
- उद्धव ठाकरे गुट के वकील ने कहा
डिजिटल डेस्क, मुंबई सोमदत्त शर्मा. एकनाथ शिंदे गुट के 16 विधायकों की अयोग्यता को लेकर गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के समक्ष सुनवाई हुई। जिसमें शिंदे और उद्धव गुट की ओर से दोनों पक्षों के वकीलों ने अपने-अपने पक्ष रखे। विधानसभा के सेंट्रल हॉल में लगभग 2 घंटे तक चली सुनवाई के दौरान अदालत जैसा माहौल बना रहा। आपको बताते हैं शिंदे और उद्धव गुट के वकीलों के सुनवाई के दौरान विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के सामने सवाल-जवाब क्या रहे।
शिंदे गुट के वकील
हमें ठाकरे गुट द्वारा दायर की गई याचिका से संबंधित दस्तावेज नहीं मिले हैं, इसलिए हमारे लिए अपना पक्ष रखना मुश्किल है।
ठाकरे गुट के वकील
हमने सभी दस्तावेज विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय में जमा करा दिये हैं। इसलिए दस्तावेज देने की जिम्मेदारी विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय की है।
शिंदे गुट के वकील
हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन ठाकरे गुट अयोग्यता याचिका दायर करते समय प्रक्रिया के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष दस्तावेज प्रस्तुत किए बिना ही सुप्रीम कोर्ट चला गया।
ठाकरे गुट के वकील
हमने साल 2022 में जून और जुलाई महीने में विधानसभा अध्यक्ष के सामने कई अलग-अलग याचिकाएं दायर की थीं। व्हिप का उल्लंघन करने वाले शिंदे गुट के विधायकों को निलंबित कराने के आलावा हमारे पास कोई विकल्प नहीं था। लेकिन इस प्रक्रिया में समय लग रहा था। इसलिए जल्द न्याय के लिए हम सीधे सुप्रीम कोर्ट चले गए।
शिंदे गुट के वकील
सुप्रीम कोर्ट ने कहीं भी यह निर्देश नहीं दिया है कि फैसला तीन महीने के भीतर दिया जाना चाहिए। उद्धव गुट ने कई अलग-अलग याचिकाएं दायर की हैं, इसलिए इसमें समय लग सकता है।
ठाकरे गुट के वकील
हमने कुल 41 याचिकाएं दायर की हैं। लेकिन इन सभी याचिकाओं का विषय एक ही है। इसलिए हम चाहते हैं कि इन सभी याचिकाओं को एक ही याचिका में बदलकर सुनवाई होनी चाहिए। पूर्व में सुप्रीम कोर्ट और कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष का आदेश भी यही कहता है। हम चाहते हैं कि नियम के अनुसार सुनवाई अधिकतम 7 दिन में सुनवाई पूरी हो सकती है। आप जो निर्णय लेना चाहते हैं वह लें। हम फैसले की समीक्षा के लिए आपके पास वापस नहीं आएंगे।
शिंदे गुट के वकील
राज्य में गणेशोत्सव का माहौल है। ज्यादातर विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में हैं। लिहाजा हमें दो सप्ताह का समय दें। उद्धव गुट की याचिका को पढ़ने के बाद हम अपना जवाब दाखिल करेंगे।
ठाकरे गुट के वकील
गणेशोत्सव को बहाना न बनाया जाए। यह मामला काफी पुराना है और सुप्रीम कोर्ट इस संबंध में आदेश भी जारी कर चुका है लिहाजा हमारी याचिकाओं पर तुरंत फैसला देना चाहिए।
Created On :   14 Sept 2023 9:18 PM IST