कम ब्याज पर कर्ज: केंद्र सरकार ने मौलाना आजाद महामंडल को दिए 16 करोड़ रुपए- अब्दुल सत्तार

केंद्र सरकार ने मौलाना आजाद महामंडल को दिए 16 करोड़ रुपए- अब्दुल सत्तार
मौलाना आजाद महामंडल को 16 करोड़ रुपए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्र सरकार ने राज्य के मौलाना आजाद अल्पसंख्यक आर्थिक विकास महामंडल को कर्ज वितरण के लिए 16 करोड़ रुपए निधि उपलब्ध करा दिया है। इससे मौलाना आजाद महामंडल की योजना के जरिए अल्पसंख्यक समाज के लाभार्थियों को कम ब्याज दर पर कर्ज दिया जा सकेगा। सोमवार को राज्य के अल्पसंख्यक विकास मंत्री अब्दुल सत्तार ने यह जानकारी दी। सत्तार ने बताया कि मौलाना आजाद महामंडल के पास कर्ज के लिए 2 हजार 454 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें से अभी तक 1 हजार 186 लाभार्थियों को मंजूरी पत्र प्रदान किया गया है। जबकि बीते अगस्त तक 616 लाभार्थियों को 17 करोड़ 72 लाख रुपए का कर्ज वितरित किया जा चुका है। सत्तार ने बताया कि सरकार मौलाना आजाद महामंडल की 30 करोड़ रुपए राशि के लिए बैंक गारंटी देती है। लेकिन सभी आवेदनकर्ताओं को कर्ज उपलब्ध कराने के लिए सरकार बैंक गारंटी की राशि 500 करोड़ रुपए तक बढ़ाने का प्रस्ताव है। सत्तार ने कहा कि मौलाना आजाद महामंडल राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम (एनएमडीएफसी) के तहत काम करता है। एनएमडीएफसी के जरिए कर्ज के रूप में प्राप्त होने वाली निधि से मौलाना आजाद महामंडल की अवधि कर्ज योजना, सूक्ष्म ऋण योजना, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम शैक्षणिक कर्ज योजना को लागू की जाती है।

Created On :   11 Sept 2023 9:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story