विवाद: नवनीत राणा अदालत में नहीं हुई पेश , 2 जुलाई को मामले की अगली सुनवाई

नवनीत राणा अदालत में नहीं हुई पेश , 2 जुलाई को मामले की अगली सुनवाई
  • हनुमान चालीसा विवाद से जुड़ा मामला
  • अदालत ने याचिका स्वीकार कर बढ़ाई तिथि
  • हाई कोर्ट में पुनरीक्षण याचिका दायर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। हनुमान चालीसा विवाद से जुड़े मामले में भाजपा नेता नवनीत राणा खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर बुधवार को सेशन कोर्ट में पेश नहीं हुईं। हालांकि अदालत ने उनके पति एवं अमरावती से विधायक रवि राणा पेश हुए। दंपत्ति पर पुलिस कर्मियों का विरोध करने और उनके काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बांद्रा में ठाकरे के आवास ‘मातोश्री' के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की थी, जिसके बाद विवाद बढ़ गया था।

विशेष न्यायाधीश आर.एन.रोकडे ने पिछली सुनवाई के दौरान राणा दंपत्ति को 12 जून को अनिवार्य रूप से उनके समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया था। बुधवार को केवल रवि राणा ही अदालत में उपस्थित हुए। जबकि नवनीत राणा के वकील शब्बीर शोरा ने याचिका दायर कर कहा कि वह (नवनीत राणा) अस्वस्थ हैं और इसलिए अदालत में उपस्थित नहीं हो सकतीं। अदालत ने उनकी याचिका स्वीकार कर ली और रवि राणा की उपस्थिति दर्ज कराने के बाद मामले की सुनवाई 2 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी।

राणा दंपति ने विशेष अदालत द्वारा उनके आरोपमुक्ति करने के आवेदन को खारिज किए जाने के खिलाफहाई कोर्ट में पुनरीक्षण याचिका दायर की है। दिसंबर 2023 में अदालत ने उनकी डिस्चार्ज याचिका खारिज करते हुए कहा था कि प्रथम दृष्टया गवाहों के बयानों के आधार पर आवेदकों के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। इस प्रकार आईपीसी की धारा 353 के तहत अपराध बनता है। जनवरी से लेकर अब तक इस मामले में दंपति के खिलाफ आरोप तय करने के लिए कई तारीखें तय की जा चुकी हैं। आरोपियों के अदालत में पेश न होने के कारण कार्यवाही आगे नहीं बढ़ पाई है।


Created On :   12 Jun 2024 7:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story