निशाना: आंबेडकर का बड़ा आरोप, बोले - पीएमओ बना वसूली कार्यालय, चुनावी बांड के जरिए 18 करोड वसूले

आंबेडकर का बड़ा आरोप, बोले - पीएमओ बना वसूली कार्यालय, चुनावी बांड के जरिए 18 करोड वसूले
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाए
  • आंबेडकर का बड़ा आरोप
  • पीएमओ बना वसूली कार्यालय

डिजिटल डेस्क, मुंबई. वंचित बहुजन आघाडी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाया है। सांगली में स्वतंत्र उम्मीदवार विशाल पाटील के चुनाव प्रचार के मौके पर आंबेडकर ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय एक वसूली कार्यालय बन गया है और यह वसूली प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), सीबीआई, इनकम टैक्स और पुलिस के माध्यम से की जाती है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री की इजाजत देने के लिए चुनावी बांड के जरिए 18 करोड रुपए वसूल किए गए थे। उन्होंने कहा कि ऐसे में यह सोचने का समय आ गया है कि क्या हमें ऐसे मौत के सौदागर को दोबारा मौका देना चाहिए।

सायन में कार से 1 करोड़ 87 लाख रुपए मिले

उधर लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य में बेनामी नकदी मिलने का सिलसिला जारी है। इस पर कार्रवाई को लेकर मुंबई पूरी तरह मुस्तैद है। पुलिस ने सायन से 1 करोड़ 87 लाख 80 हजार रुपए की नकदी जब्त की है। वहीं दादर के शिंदे वाडी इलाके से भी लाखों रुपए की नकदी जब्त की गई है। पुलिस ने इसकी सूचना आयकर विभाग को दे दी है। चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त छापेमारी दस्ते के साथ मुंबई पुलिस जगह-जगह अवैध नकदी पर नजर रख रही है। चुनाव के दौरान बड़ी मात्रा में नकदी, शराब, ड्रग्स और कीमती सामान को लेकर मुंबई में नाकेबंदी की गई है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य भर में अबतक 51.82 लाख रुपए नकदी जब्त की जा चुकी है।

Created On :   6 May 2024 1:46 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story