आघाडी : लोकसभा चुनाव पर राकांपा की महत्वपूर्ण बैठक 20 जून को, तीनों दलों ने की चुनाव की तैयारी तेज

आघाडी : लोकसभा चुनाव पर राकांपा की महत्वपूर्ण बैठक 20 जून को, तीनों दलों ने की चुनाव की तैयारी तेज
  • लोकसभा चुनाव पर राकांपा की महत्वपूर्ण बैठक
  • तीनों दलों ने की चुनाव की तैयारी तेज
  • 20 जून को जुटेंगे नेता

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार के नेतृत्व में बुधवार को लोकसभा चुनाव की तैयारियों की बैठक पार्टी कार्यालय में हुई। इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जाएजा लिया गया। बैठक में राकांपा के कार्याध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल भी शामिल हुए जबकि सुप्रिया सुले दूसरे कार्यक्रम में व्यस्त होने के चलते इस बैठक में शामिल नहीं हो सकीं। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर राकांपा की एक महत्वपूर्ण बैठक 20 जून को होगी जिसमें पार्टी के सभी नेताओं को हाजिर रहने के लिए कहा गया है।

मंगलवार को कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक हुई थी जिसमें लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई थी। इसके बाद बुधवार को शरद पवार की अध्यक्षता में राकांपा के बड़े नेताओं की बैठक हुई। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में राकांपा नेता अजित पवार ने कहा कि महाविकास आघाडी के तीनों दल गठबंधन में चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। यही कारण है कि तीनों दल अपने-अपने पार्टियों की तैयारियों में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि तीनों ही दलों ने दो-दो समन्वयक बनाए हैं जो राज्य की सभी 48 सीटों के बंटवारे पर चर्चा करेंगे। राकांपा की इस बैठक में पुणे और चंद्रपुर लोकसभा उपचुनाव पर भी चर्चा की गई। हालांकि अजित पवार ने कहा कि अभी तक आघाडी का कौन सा दल किस सीट पर चुनाव लड़ेगा इसका फैसला अभी नहीं हो पाया है।

लोकसभा चुनाव को लेकर उद्धव गुट 18 जून तो कांग्रेस 20 जून को करेगी मंथन

राकांपा प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने कहा कि कार्यकर्ता चाहते हैं कि रामटेक, गडचिरोली और अमरावती का लोकसभा चुनाव राकांपा खुद लडे। उन्होंने कहा कि वैसे भी अमरावती की सीट राकांपा की परंपरागत सीट रही है लेकिन फिर भी इस पर फैसला आघाडी की बैठक में ही होगा। राकांपा ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की 20 जून को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होगी। इससे पहले कांग्रेस भी 16 जून को लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे पर चर्चा करेगी जबकि शिवसेना (उद्धव गुट) ने भी 18 जून को पार्टी का अधिवेशन बुलाया है जिसमें लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हो सकती है।

Created On :   14 Jun 2023 9:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story