आदेश: राज्य के पब, बार और डिस्को के कैमरों पर अब आबकारी विभाग का कंट्रोल

राज्य के पब, बार और डिस्को के कैमरों पर अब आबकारी विभाग का कंट्रोल
  • अकेले मुंबई शहर में हैं दो हजार लाइसेंसी होटल और पब
  • हिट एंड रन केस के बाद आबकारी विभाग गंभीर
  • बार काउंटर के दोनों तरफ कैमरा लगाना अनिवार्य

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुणे और वर्ली में हुए हिट एंड रन केस के बाद आबकारी विभाग ने सतर्कता बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी है। विभाग ने विशेष अभियान शुरू किया है जिसमेंबार, पब, परमिट रूम और डिस्को में बार काउंटर पर सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। इन कैमरों का कंट्रोल आबकारी विभाग के पास भी होगा। इसके लिए संबंधित बार,पब, डिस्को या परमिट रूम जिस क्षेत्र में आता है वहां के आबकारी विभाग के निरीक्षक को कैमरों की जिम्मेदारी दी जाएगी। इस संदर्भ में निगरानी बढ़ाने के लिए विभाग ने एक समिति का गठन किया है।

मुंबई में दो हजार लाइसेंसी बार, पब, डिस्को : सभी होटलों के बार काउंटर के दोनों तरफ कैमरा लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। इन कैमरों की ईमेल आईडी-पासवर्ड आबकारी विभाग के पास देना अनिवार्य होगा। प्रसाद सुर्वे, निदेशक-आबकारी विभाग (प्रवर्तन और सतर्कता)

एआई कैमरे बताएंगे उम्र

उपमुख्यमंत्री और राज्य के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा सदन में जानकारी दी थी कि राज्य सरकार ने पांच लोगों की एक कमेटी बनाई है। जिसमें आबकारी विभाग के आलावा चार अन्य एक्सपर्ट शामिल हैं जो इस बात का अध्ययन कर रहे हैं कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के हाई रेजोल्यूशन कैमरे बार और पब के काउंटर पर लगाए जाएंगे। जो काउंटर पर आनेवालों केचेहरे (फेस रिकग्निशन)से उम्र बतादेंगे। ऐसे में नाबालिग या कम उम्र के युवओं के कैमरों की जद में आते हीइसका नोटिफिकेशन आबकारी विभाग के अधिकारियों के मोबाइल पर चला जाएगा।

बार, पब और डिस्को की जांच

आबकारी विभाग ने अब तक राज्य में 23,690 लाइसेंस की जांच की है। जिनमें 796 में नियमानुसार कमियां पाई गईं हैं। नियमों का उल्लंघन करनेवालों पर कार्रवाई भी की गई है।

जांच का दायरा

समय सीमा का उल्लंघन तो नहीं

ग्राहक के पास शराब पीने का परमिट है या नहीं

परमिट रूम में 21 साल से ज्यादा का ग्राहक ही हैं या नहीं

25वर्ष से कम आयु केयुवाओंको नशा परोसने में नियमावली पालन

मुंबई में आबकारी विभाग की कारवाई

1034बार, पब, परमिट रूम और डिस्को की जांच

39 होटल में कमियां पाई गईं

9 के लाइसेंस निलंबितकिए

मुंबई उपनगर में कार्रवाई

1572बार,पब,परमिट रूम और डिस्को की जांच

89 में कमियां पायी गई हैं।

पुणे में कितनों पर कार्रवाई

- 83 होटल पर नियमावली तोड़ने की कार्रवाई

- 31 लोगों पर बिना परमिट शराब सेवन ऐक्शन

- 209प्रतिष्ठानों पर अन्य नियम भंग कार्रवाई

- 154 लाइसेंस को 7 से 10दिन के लिए निलंबित किया

- 80 बार, पब,परमिट रूम और आर्केस्ट्रा का लाइसेंस रद्द कर दिया

Created On :   13 July 2024 8:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story