विज्ञापन भी जारी: राज्य में शिक्षकों के 67 हजार पद रिक्त लेकिन 21 हजार पर ही भर्ती, उठे सवाल

राज्य में शिक्षकों के 67 हजार पद रिक्त लेकिन 21 हजार पर ही भर्ती, उठे सवाल
  • पवित्र पोर्टल के जरिए सिर्फ 21 हजार 678 शिक्षकों की भर्ती
  • एक तिहाई से भी कम रिक्त पद भरे जा रहे हैं

डिजिटल डेस्क, मुंबई. राज्य में शिक्षकों के करीब 67 हजार पद रिक्त हैं लेकिन पवित्र पोर्टल के जरिए सिर्फ 21 हजार 678 शिक्षकों की भर्ती को लेकर विज्ञापन जारी हुए हैं। यानी एक तिहाई से भी कम रिक्त पद भरे जा रहे हैं। इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि कम भर्तियों के चलते शिक्षकों पर अतिरिक्त बोझ बना रहेगा। स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने भी राज्य में शिक्षकों के 30 हजार खाली पदों पर भर्ती का ऐलान किया था लेकिन फिलहाल इस पर अमल होता नहीं दिख रहा है। महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति के राज्याध्यक्ष विजय कोंबे ने कहा कि सिर्फ जिला परिषद स्कूलों में ही शिक्षकों के 30 हजार से ज्यादा पद रिक्त है लेकिन सरकार भर्ती ही नहीं करना चाहती।

इसकी सीधा असर शिक्षा व्यवस्था पर पड़ रहा है और हमारी भावी पीढ़ी कमजोर हो रही है। सरकार भर्ती का आश्वासन देकर अपना काम खत्म मान लेती है। कोंबे ने कहा कि स्कूलों में सिर्फ शिक्षकों की ही नहीं शिक्षा व्यवस्था की निगरानी की जिम्मेदारी संभालने वाले केंद्र प्रमुखों के भी तीन चौथाई पद खाली हैं। हर केंद्र प्रमुख पर 10 स्कूलों की निगरानी करनी होती है और राज्य में 4807 केंद्र प्रमुखों के मंजूर पद हैं लेकिन इनमें से तीन हजार से ज्यादा पद खाली हैं। ‘असर’ की रिपोर्ट स्कूलों की निगरानी की बात कहती है लेकिन जब नियुक्तियां ही नहीं होंगी तो निगरानी कौन करेगा।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरदचंद्र पवार के नेता रोहित पवार ने भी कम शिक्षकों की भर्ती पर सवाल उठाए हैं उन्होंने कहा कि शिक्षकों की कमी के चलते एक शिक्षक दो से तीन कक्षाओं की एक साथ जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इससे शिक्षा व्यवस्था का तो नुकसान हो ही रहा है भर्ती की इंतजार कर रहे लाखों युवाओं का बेरोजगार रह जाने का डर भी बढ़ रहा है। सरकार के ढुलमुल रवैये से एक साथ दो-दो पीढ़ियां बर्बाद हो रहीं हैं। हो सकता है सरकार शिक्षकों के बाकी खाली पदों पर ठेके पर भर्तियां करना चाहती हो लेकिन हम यह चाल कामयाब नहीं होने देंगे।

किस कक्षा के लिए कितनी भर्तियां

पहली से पांचवीं - 10240

छठीं से आठवीं कक्षा – 8127

नौवीं-दसवीं- 2176

ग्यारहवीं, बारहवीं-1135

कुल भर्ती- 21678

Created On :   7 Feb 2024 3:45 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story