चंडी मेला देखकर लौट रहे युवक की चाकू मारकर हत्या

चंडी मेला देखकर लौट रहे युवक की चाकू मारकर हत्या
पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, शेष की खोजबीन जारी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। पनागर थानांतर्गत ग्राम कसही निवासी एक युवक अपने दोस्त के साथ चंडी मेला देखकर वापस घर लौट रहा था, तभी उस पर आधा दर्जन लोगों ने लाठी एवं चाकू से हमला कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। पुलिस को प्रारंभिक जाँच में वारदात की वजह पुरानी रंजिश होने की जानकारी मिली है।

पुलिस के अनुसार कसही गाँव में रहने वाले शुभम श्रीपाल ने बताया कि उसका छोटा भाई 19 वर्षीय सौरभ श्रीपाल अपने दोस्तों के साथ रविवार की रात चंडी मेला देखने के लिए जलगाँव गया हुआ था। वहाँ से लौटकर रात्रि करीब 1 बजे राजा भूमिया के घर के सामने खड़ा हुआ था, तभी वहाँ आए अभिषेक ठाकुर, पूजा गोंड, राजा एवं कौशल्या रजक सहित कुछ अन्य लोगों ने पुराने विवाद पर गाली-गलौज कर सौरभ पर लाठी से हमला कर दिया।

चाकू से चोटें पहुँचाकर भाग निकले आरोपी-

शुभम के अनुसार जब उसका भाई सौरभ लाठियों के वार से जमीन पर गिर पड़ा तभी जित्तू भूमिया एवं अन्य लोगों ने उस पर चाकू से हमला कर पेट तथा कमर में चोटें पहुँचा दीं। इस दौरान मौका पाकर आरोपी यहाँ से भाग निकले। सौरभ को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने अत्यधिक रक्त बह जाने के कारण सौरभ की मौत होने की जानकारी दी।

पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार -

अस्पताल पहुँची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भिजवाकर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर शेष की खोजबीन शुरू की है। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस बल को यहाँ तैनात कर दिया गया है ताकि दोबारा किसी तरह की अप्रिय घटना सामने न आ सके।

हत्या के विरोध में चकाजाम कर सौंपा ज्ञापन

सोमवार को गाँव कसही में मृतक सौरभ के परिजनों ने चकाजाम कर तहसीलदार को एक ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान उन्होंने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने, उनके घरों को गिराने तथा पीडि़त परिजनों को 10 लाख रुपए देने की माँग की। इस मौके पर राजेन्द्र कुमार श्रीपाल, नत्थ्ू लाल श्रीपाल, मोहन श्रीपाल, शरद महोबिया, प्रहलाद प्रजापति, रामसेवक भूमिया एवं पप्प्ू गोंड आदि को तहसीलदार ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Created On :   20 Nov 2023 10:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story