जीएसटी पर कार्यशाला, सीए प्रैक्टिस में उच्च गुणवत्ता के लिए निरंतर अध्ययन ही आधार

जीएसटी पर कार्यशाला, सीए प्रैक्टिस में उच्च गुणवत्ता के लिए निरंतर अध्ययन ही आधार
आय कर विभाग द्वारा चिन्हित किए गए प्रकरणों को कोर्ट में प्रस्तुत करने की जानकारी दी।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की सीपीई द्वारा होटल समदड़िया में कार्यशाला का आयोजन सोमवार को केंद्रीय वस्तु और सेवा कर के प्रमुख आयुक्त दिनेश पी. पांगरकर की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में दिल्ली के सीए राजेंद्र अरोरा ने कहा कि जीएसटी अर्थात वस्तु एवं सेवा कर में जितने भी नए बदलाव हुए हैं, नोटिफिकेशन आई हैं, उनके प्रभाव को समझना होगा। पूर्व चेयरमैन नीरज अग्रवाल ने सीए सदस्यों के प्रश्नों के जवाब देते हुए कानूनी बदलाव से व्यवसाय और उसके संचालन में प्रभाव को बताया। वरिष्ठ सीए राकेश मदान ने व्यापारी को जारी किए कारण बताओ पत्र के जवाब के बारे में बारीकियों को बताया। इंदौर के आयकर ज्ञाता पंकज शाह ने आय कर विभाग द्वारा चिन्हित किए गए प्रकरणों को कोर्ट में प्रस्तुत करने की जानकारी दी। तकनीकी विषय की अध्यक्षता सीए मनोज जैन ने की। इस अवसर पर इंस्टिट्यूट कमेटी के वाइस-चेयरमैन ज्ञान चंद मिश्रा, सीए शरद जैन, सीए ब्रांच चेयरमैन कमल वलेचा, सचिव चांदनी आहूजा, श्रुति जैन, विजया अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, सीए धीरज, राहुल बर्डिया, प्रणव अग्रवाल, सुकेश चोरड़िया, हेमंत लालवानी, शांतनु सिंह चौहान, मनोज खैरा, सौरभ जैन आदि उपस्थित थे।

Created On :   17 May 2023 9:32 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story