लाइट सुधारने विद्युत पोल पर चढ़े कर्मी को लगा करंट, मौत

लाइट सुधारने विद्युत पोल पर चढ़े कर्मी को लगा करंट, मौत
शहपुरा थाना क्षेेत्र के ग्राम सहसन में हुई घटना, ग्रामीणों ने किया हंगामा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। शहपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम नया गाँव सहसन में मंगलवार की रात लाइन में सुधार कार्य के लिए विद्युत पोल पर चढ़े मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारी को करंट का जोरदार झटका लगा। करंट लगने से वह धड़ाम से जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा मचाया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर ग्रामीणों को शांत कराते हुए मर्ग कायम कर घटना के कारणों की जाँच शुरू की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना की सूचना पाकर नया गाँव सहसन पहुँची पुलिस को होरी लाल गोंड ने बताया कि उसके बड़े पिताजी का लड़का छोटे लाल गोंड उम्र 36 वर्ष मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में आउटसोर्स कर्मचारी था। मंगलवार की रात गाँव के जुमना प्रसाद के खेत में लगे पोल में फॉल्ट आने के कारण पूरे गाँव में अँधेरा छा गया था। ग्रामीणों की सूचना पर विद्युत कर्मी छोटे लाल मौके पर पहुँचा और चालू लाइन में वह पोल पर चढ़कर सुधार कार्य कर रहा था। सुधार कार्य के दौरान उसका शरीर करंट दौड़ते तार के संपर्क में आ गया जिसके चलते करंट का जोरदार झटका लगा और जमीन पर गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों के बयान दर्ज कर पुलिस ने मामले को जाँच में लिया है।

विद्युत सब-स्टेशन पर हंगामा

घटना की जानकारी लगने पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इस हादसे को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने शहपुरा विद्युत सब-स्टेशन पहुँचकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यह हादसा अधिकारियों की लापरवाही के कारण हुआ है। करीब एक घंटे चले प्रदर्शन के उपरांत अधिकारियों द्वारा मामले की जाँच का भरोसा दिलाए जाने पर हंगामा शांत हुआ।

पोल में आया था फॉल्ट

उधर हादसे को लेकर अधीक्षण अभियंता नीरज कुचया का कहना है कि विद्युत पोल में फॉल्ट के कारण बिजली गुल हुई थी। इसके सुधार की सूचना न लाइनमैन, न ही अधिकारी को दी गई थी। बिना अनुमति ही कर्मी सुधार कार्य के लिए पोल पर चढ़ा था। इस मामले की जाँच कराई जा रही है।

Created On :   31 May 2023 10:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story