- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 300 एकड़ के गोकलपुर तालाब में होंगे...
जबलपुर: 300 एकड़ के गोकलपुर तालाब में होंगे वॉटर स्पोर्ट्स
- निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा- पर्यटन व रोजगार को बढ़ाने के लिये कार्ययोजना तैयार करें
- गोकलपुर तालाब का निरीक्षण करने के दौरान इस दिशा में प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश स्मार्ट सिटी अधिकारियों को दिए
- फैक्ट्री की सुरक्षा के लिये समुचित बाउंड्रीवाॅल तथा मॉनिटरिंग सेंटर पर जोर दिया गया
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। 300 एकड़ में फैले गोकलपुर तालाब में वॉटर स्पोर्ट्स हो सकेंगे। इसके अलावा आसपास के क्षेत्र को पर्यटन के लिहाज से विकसित किया जाएगा, जिससे रोजगार के अवसर भी पैदा हो सकेंगे।
दरअसल, कलेक्टर दीपक सक्सेना ने गोकलपुर तालाब का निरीक्षण करने के दौरान इस दिशा में प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश स्मार्ट सिटी अधिकारियों को दिए।
गोकलपुर तालाब के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि लेक को आसपास के अतिक्रमण हटाकर विकसित किया जा सकता है, जिससे पर्यटन के साथ रोजगार के असवर भी बढ़ेंगे।
उन्होंने कहा कि गोकलपुर तालाब के नाम से जाने जाने वाले राॅबर्टसन लेक को रानीताल की तर्ज पर विकसित किया जाए।
व्हीएफजे की सुरक्षा, निगरानी पर फोकस
व्हीकल फैक्ट्री के अधिकारियों के साथ कलेक्टर ने आईबी गेस्ट हाउस में इंटरेक्शन मीटिंग की। इस दौरान मुख्य महाप्रबंधक संजीव कुमार भोला, महाप्रबंधक कमलेश कुमार, कार्य प्रबंधक गौरव दीक्षित, अनिल कुशवाहा, सुरक्षा अधिकारी कर्नल रूपिन्दर सिंह, स्मार्ट सिटी सीईओ सीपी गोहल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में व्हीकल फैक्ट्री के प्रोडक्शन, इनोवेशन, यातायात, लोक सुविधाएँ, कौशल विकास जैसे विषयों पर विचार विमर्श किया गया।
सबसे ज्यादा फैक्ट्री की सुरक्षा के लिये समुचित बाउंड्रीवाॅल तथा मॉनिटरिंग सेंटर पर जोर दिया गया।
Created On :   5 Feb 2024 3:49 PM IST