- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अतिक्रमणों के मकड़जाल से घिरा...
अतिक्रमणों के मकड़जाल से घिरा त्रिपुरी चौक
- ट्रैफिक और गढ़ा थाना होने के बावजूद सुधार नहीं, जनता परेशान
- नगर निगम प्रशासन राजनीतिक दबाव का हवाला देकर चुप्पी साधे रहता है
- सड़क तक फैले अतिक्रमणों की वजह से दिन भर जाम लगा रहता है
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहर के सबसे व्यवस्थित और व्यस्त चौराहों में से एक गढ़ा का त्रिपुरी चौक अतिक्रमणों के मकड़जाल में फँसा हुआ है। हैरानी की बात तो ये है कि ट्रैफिक और गढ़ा थाना सामने होने के बाद भी यहाँ दिन भर नियमों की धज्जियाँ उड़ती हैं।
इस अनदेखी का खामियाजा आसपास के दुकानदार, रहवासी और इस मार्ग से प्रतिदिन आवाजाही करने वालों को भुगतना पड़ता है।
सबसे ज्यादा परेशानी सूपाताल से गढ़ा तरफ के मोड़ में होती है, क्योंकि यहाँ शराब दुकान होने के कारण मोड़ पर ही ठेले-टपरे पर सुबह से देर रात तक शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है, जिसकी वजह से आए दिन एक्सीडेंट और विवाद होते हैं।
पुलिस नियमों का हवाला देकर पल्ला झाड़ लेती है, तो नगर निगम प्रशासन राजनीतिक दबाव का हवाला देकर चुप्पी साधे रहता है।
ऐसा ही हाल पिसनहारी की मढ़िया से मेडिकल के बीच रहता है। यहाँ भी सड़क तक फैले अतिक्रमणों की वजह से दिन भर जाम लगा रहता है। यहाँ ऑटो और ई-रिक्शा की भीड़ के बीच से निकलना आम लोगों के लिए चुनाैती है।
धनवंतरी नगर की तरफ जाने वाले मार्ग पर रोड तक फैली फल-सब्जी की दुकानों के कारण दिन में तीन से चार एक्सीडेंट होना आम बात हो चुकी है।
Created On :   5 Feb 2024 2:56 PM IST