जिले के तीन विभाग आए अव्वल, सीएम हेल्पलाइन की जारी हुई रेटिंग

जिले के तीन विभाग आए अव्वल, सीएम हेल्पलाइन की जारी हुई रेटिंग
जिला प्रशासन, ननि और पुलिस विभाग ने किया शानदार प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के निराकरण में जिले ने जुलाई माह की ग्रेडिंग में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। लोक सेवा प्रबंधन विभाग द्वारा मंगलवार को जारी की गई ग्रेडिंग में जिले ने 83.76 वेटेज अंक प्राप्त कर प्रथम समूह के जिलों के साथ-साथ ओवर ऑल रैंकिंग में भी ए रेटिंग के साथ प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं नगर निगम और पुलिस विभाग ने भी पहले नम्बर पर बादशाहत बनाई है। वहीं जिला पंचायत को दूसरा नम्बर प्राप्त हुआ है।

कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के निराकरण में जुलाई माह की ग्रेडिंग में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त करने पर सभी विभागों के जिला अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने इस उपलब्धि को आगे भी बरकरार रखने की अपेक्षा व्यक्त करते हुए अधिकारियों को शुभकामनाएँ दीं। जुलाई माह की रैंकिंग में जबलपुर जिले के बाद 82.21 वेटेज अंक हासिल कर सीहोर जिला प्रथम समूह वाले जिलों में दूसरे तथा 81.69 वेटेज अंक प्राप्त कर छिंदवाड़ा जिला प्रथम समूह वाले जिलों में प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहा। लोक सेवा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी जुलाई माह की ग्रेडिंग में जबलपुर जिले के साथ-साथ नगर निगम ने भी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में सर्वाधिक 97.94 वेटेज अंक प्राप्त कर प्रदेश की सभी 16 नगर निगमों में पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं जिला पंचायत जबलपुर ने द्वितीय समूह के जिलों में 93.33 वेटेज अंक प्राप्त कर ए रेटिंग के साथ इंदौर के बाद प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

Created On :   23 Aug 2023 2:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story