- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मजदूरी के पैसों के बँटवारे को लेकर...
मजदूरी के पैसों के बँटवारे को लेकर की थी साथी की हत्या
डिजिटल डेस्क जबलपुर। संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में कछपुरा ब्रिज के पास 3 सितम्बर को नाले में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस की कड़ी पूछताछ की तो उसने हत्या करना कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि मजदूरी के पैसों का बँटवारा करने की बात को लेकर विवाद होने पर उसने पत्थर पटककर अपने साथी मजदूर की हत्या की थी। उक्त जानकारी एक पत्रवार्ता में एसपी टीके विद्यार्थी ने दी।
उल्लेखनीय है कि कछपुरा ब्रिज के पास नाले से बरामद की गई लाश की पहचान सरजू झारिया (30) निवासी मदन महल श्रीराम नगर के रूप में की गई थी। जाँच के दौरान पता चला कि मृतक अंतिम बार अपने मजदूर साथी अजय बरकड़े निवासी शहपुरा डिंडौरी के साथ देखा गया था। पुलिस ने संदेह के आधार पर अजय बरकड़े को पकड़ा और उससे सघन पूछताछ की, तो उसने हत्या की वारदात करना कबूल कर लिया। इस दौरान एएसपी कमल मौर्य, सीएसपी एचआर पांडे टीआई पूजा चौरसिया एवं थाने का स्टाफ मौजूद था।
शराब पीने के बाद हुआ विवाद
आरोपी अजय ने बताया कि 2 सितम्बर को वह मृतक सरजू और रमाकांत के साथ अनुज नारोलिया के प्लॉट पर मजदूरी करने गया था। काम खत्म होने पर तीनों ने शराब पी, उसके बाद रमाकांत अपने घर चला गया। अजय ने मृतक से मजदूरी के बचे हुए रुपयों का बँटवारा करने कहा, जिसके चलते विवाद हुआ था। इसके बाद बड़ा सा पत्थर उठाकर आरोपी ने सरजू के सिर पर पटक कर उसकी हत्या की और लाश को घसीटकर पुलिया के पास बने नाले के होल में फेंक दिया था।
सिम तोड़कर फेंक दी
आरोपी ने बताया कि सरजू की हत्या करने के बाद उसने मृतक की जेब से मोबाइल व 6 सौ रुपए निकाले और फिर सिम तोड़कर मोबाइल अपने घर पर छिपाकर रख दिया था। पुलिस ने मृतक का मोबाइल, वारदात में प्रयुक्त पत्थर व कपड़े आदि बरामद किए हैं।
Created On :   7 Sept 2023 11:00 PM IST