- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- छात्रों ने कहा- प्रैक्टिकल में नहीं...
छात्रों ने कहा- प्रैक्टिकल में नहीं दिए पैसे तो कर दिया गया फेल
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
काॅलेज स्तर पर होने वाली प्रैक्टिकल परीक्षा में पैसे न देने पर फेल करने का आरोप काॅलेज प्रबंधन पर छात्रों ने लगाया है। रादुविवि पहुँचे कैमाेर के छात्रों ने शिकायत सौंपकर बताया कि वे बीएड तृतीय सेमेस्टर के छात्र हैं। उन्होंने प्रैक्टिकल परीक्षा में पैसे नहीं दिये थे जिसके कारण उन्हें फेल कर दिया गया। परीक्षा नियंत्रक ने इस मामले में जाँच के बाद कार्रवाई की बात छात्रों से कही है। छात्रों ने शिकायत में कहा है कि अप्रैल माह में उनकी बीएड तृतीय सेमेस्टर की बाह्य परीक्षा हुई थी, जिसमें काॅलेज की एक शिक्षिका ने पाँच से दस हजार रुपये की माँग की थी। ये पैसे प्रति छात्र के हिसाब से अलग-अलग थे। जब उन्होंने रुपये नहीं दिए तो उन्हें प्रैक्टिकल परीक्षा में अनुत्तीर्ण कर दिया गया। विद्यार्थियों ने इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन से जाँच की माँग की है। परीक्षा नियंत्रक डाॅ. रश्मि टंडन ने कहा कि मामले की जाँच हो रही है। कैमोर श्रमधाम कला एवं वाणिज्य काॅलेज के प्रबंधन से भी इस संबंध में पूछताछ की जाएगी। यदि पैसे की माँग की गई है तो यह गलत है नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   22 Jun 2023 1:59 PM IST