- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कबाडख़ाने में मिला चोरी के...
कबाडख़ाने में मिला चोरी के एल्युमीनियम तारों का जखीरा, देखकर दंग रह गई पुलिस
डिजिटल डेस्क जबलपुर। अधारताल थानांतर्गत महाकोशल नगर में गुरुवार को क्राइम ब्रांच एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने दबिश दी। तब टीम के सदस्य यहाँ का नजारा देखकर हैरान रह गए। दरअसल चारखंबा निवासी सद््दाम हुसैन के उक्त कबाडख़ाने में एल्युमीनियम के तारों का जखीरा रखा हुआ मिला। प्रारंभिक पड़ताल के बाद पुलिस ने संभावना व्यक्त की है कि इन तारों को बिजली के खंभों से चोरी कर लाया गया है। पुलिस ने तारों को अपने कब्जे में ले लिया है, वहीं पुलिस को देखकर आरोपी कबाड़ी फरार हो गया है।
पुलिस के अनुसार एसपी आदित्य प्रताप सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों की धरपकड़ करने लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं। इसी क्रम में एएसपी अपराध समर वर्मा एवं एएसपी ग्रामीण सोनाली दुबे के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल प्रियंका करचाम और अधारताल टीआई विजय कुमार विश्वकर्मा द्वारा क्राइम ब्रांच को मिली सूचना के बाद महाकोशल नगर में घेराबंदी की गई।
चारों ओर िबखरे हुए थे तारों के बंडल
पुलिस के अनुसार मौके पर पहँुची टीम ने देखा कि कबाडख़ाने में चारों ओर काफी मात्रा में विद्युत एल्युमीनियम तार के बंडल रखे हुए थे। प्रारंभिक जाँच में यह तार बिजली के खम्भों से काटकर चोरी करते हुए यहाँ लाने की जानकारी मिली है। सद््दाम के भाई गुलाम हुसैन के समक्ष हुई इस तलाशी में एल्युमीनियम विद्युत वायर के 19 बंडल एवं 15 बोरियों में रखे एल्युमीनियम के विद्युत तार रखे हुए पाए गए हैं।
चोरी के हो सकते हैं वायर
पुलिस के अनुसार मौके पर तारों से संबंिधत कोई भी कागजात नहीं मिले हैं। इससे माना जा रहा है कि ये तार बिजली खंभों से काटकर या चुराकर लाए गए हो सकते हैं। एल्युमीनियम विद्युत तारों का वजन 1154 किलो पाया गया है। पुलिस ने तार के बंडलों को जब्त कर आरोपी कबाड़ी सद््दाम हुसैन की तलाश शुरू कर दी है।
Created On :   17 May 2024 11:20 PM IST