जबलपुर: एकेडमिक रूप से जुड़ें सीनियर फैलाेज, साझा करें अपने अनुभव

एकेडमिक रूप से जुड़ें सीनियर फैलाेज, साझा करें अपने अनुभव
  • मप्र आईएमए एएमएस से अवार्डेड चिकित्सकों का हुआ सम्मान
  • सीनियर फैलोज एकेडमिक रूप से आईएमए ब्रांच से जुड़े रहें
  • फैलोज अपने अनुभव का लाभ सभी के बीच साझा कर सकें

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। सीनियर फैलोज को सम्मानित कर हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। मेरा सुझाव है कि सीनियर फैलोज एकेडमिक रूप से आईएमए ब्रांच से जुड़े रहें। इसके लिए ब्रांच द्वारा इस तरह की वर्कशॉप आयोजित की जाएँ, जिसमें फैलोज अपने अनुभव का लाभ सभी के बीच साझा कर सकें।

यह बात रविवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जबलपुर शाखा द्वारा आईएमए हाॅल में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि मेडिकल यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति डॉ. आरएस शर्मा ने साझा की। आयोजन में आईएमए मप्र एकेडमी ऑफ मेडिकल स्पेशलिटीज से अवार्डेड चिकित्सकों का सम्मान किया गया।

इस मौके पर आईएमए स्टेट प्रेसिडेंट डॉ. वाय. सुब्बाराव ने आईएमए सदस्यता अभियान एवं अन्य बिंदुओं पर जानकारी साझा की। अतिथियों द्वारा डॉ. पुरुषोत्तम नेमा, ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन डॉ. राजशेखर पांडे, डॉ. ब्रजेश अग्रवाल, डॉ. अरविंद जैन, डॉ. चित्रा जैन, डॉ. अजय भंडारी, डॉ. अतुल मिश्रा, डॉ. बीके डांग, डॉ. राजीव भंडारी, डॉ. संजय खन्ना, डॉ. अनुराधा डांग, डॉ. वीरेंद्र भारद्वाज, डॉ. राकेश कुमार पाठक, डॉ. पुष्पराज भटेले, आईएमए एएमएस महासचिव डॉ. अमरेंद्र पांडे समेत अन्य चिकित्सकों को फैलोशिप गाउन पहनाकर, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

आयोजन में डॉ. दीपक साहू, डॉ. अविजीत विश्नोई, डॉ. आदित्य परिहार, डॉ. स्पर्श नायक, डॉ. नचिकेत पांसे, डॉ. शामिख रज़ा, डॉ. मोहसिन अंसारी, डॉ. निहित अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। संचालन डॉ. पुरुषोत्तम नेमा ने किया।

Created On :   22 Jan 2024 10:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story