एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने अधिक प्रीमियम राशि लेकर कम की कर दी पॉलिसी

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने अधिक प्रीमियम राशि लेकर कम की कर दी पॉलिसी
बीमित का आरोप: इलाज में कोई मदद नहीं और अब कर रहे गोलमाल

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

इलाज में बीमा कंपनियाँ वैसे भी पॉलिसीधारक की मदद नहीं करती हैं और अब तो अधिक प्रीमियम लेकर कम राशि का बीमा कर आम लोगों को खुलेआम लूटने में लगी हुई हैं। बीमा कंपनियों से परेशान होकर बीमित जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत कर रहे हैं तो कोई सुनवाई भी उनकी नहीं हो रही है। रोहतक हरियाणा निवासी पवित बजाज ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी से स्वास्थ्य बीमा कराया हुआ था। पॉलिसी कराने के लिए बीमा कंपनी के अकाउंट में ऑनलाइन राशि ट्रांसफर की थी। राशि ट्रांसफर करने के बाद बीमा अधिकारियों ने जल्द पॉलिसी जनरेट कर भेजने का वादा किया था। कुछ दिनों बाद एसबीआई जनरल की पॉलिसी क्रमांक क्यू 0130012313321878 घर पहुँची तो उसे चेक किया गया तो दिए गए प्रीमियम का बीमा किया ही नहीं गया था। बीमित ने तुरंत बीमा कंपनी में संपर्क किया कि आपके द्वारा कम राशि की पॉलिसी की गई है तो जिम्मेदार कोई जवाब नहीं दे रहे हैं। बीमित का आरोप है कि उसके साथ बीमा कंपनी के अधिकारी गोलमाल कर रहे हैं। वह कई मेल कर चुका पर उसकी राशि बीमा कंपनी वापस नहीं कर रही है। पीड़ित का कहना है कि इलाज के दौरान भी बीमा कंपनी क्लेम नहीं देती है और अब प्रीमियम राशि भी हड़प रही है। वहीं बीमा कंपनी से संपर्क किया गया पर जिम्मेदारों ने कोई जवाब नहीं दिया।

इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ

स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर के मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं।

Created On :   19 Jun 2023 2:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story