जबलपुर: दो करोड़ रुपए की लागत से लगाए सोलर प्लांट से रेलवे बचाएगा बिजली

दो करोड़ रुपए की लागत से लगाए सोलर प्लांट से रेलवे बचाएगा बिजली
  • अभी डिस्कॉम कंपनी से 10 रुपए प्रति यूनिट ली जा रही बिजली
  • पश्चिम मध्य रेल प्रशासन द्वारा करीब दो करोड़ की लागत से 40 स्टेशनों में सोलर प्लांट लगाए गए हैं।
  • रेलवे का एक सोलर प्लांट 73 सौ यूनिट बिजली उत्पादन कर रहा है

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। रेलवे ने बिजली में खर्च हो रही बड़ी रकम को बचत में बदलने की योजना बनाई है। इसके लिए रेल प्रशासन स्टेशनों में लगे सोलर प्लांट को अपडेट कर रहा है। इसका बेहतर उपयोग कर उत्पादित बिजली रेलवे अपने उपयोग में लाएगा।

रेलवे में ऑफ ग्रिड सोलर प्लांट को ऑन ग्रिड करने की तैयारी की जा रही है। अभी इन प्लांटों से उत्पन्न बिजली का उपयोग रेलवे द्वारा सीमित दायरे में हो रहा है। बताया जाता है कि पश्चिम मध्य रेल प्रशासन द्वारा करीब दो करोड़ की लागत से 40 स्टेशनों में सोलर प्लांट लगाए गए हैं।

ये सोलर प्लांट 5 किलोवाॅट की क्षमता के हैं। अब जब रेलवे के पूरे ट्रैक का विद्युतीकरण हो गया है, साथ ही ट्रैक्शन सप्लाई भी उपलब्ध हो जाने के कारण इन ऑफ ग्रिड सोलर प्लांट का सही ढंग से उपयोग हो सके, इसके लिए ऑन ग्रिड करने की भी योजना तैयार की गई है।

73 सौ यूनिट बिजली का उत्पादन

बताया जाता है कि रेलवे डिस्काॅम कंपनी से 10 रुपए प्रति यूनिट बिजली खरीद रहा है। वहीं साल भर में रेलवे का एक सोलर प्लांट 73 सौ यूनिट बिजली उत्पादन कर रहा है, अगर सभी प्लांट ठीक ढंग से काम करने लगे तो साल भर में रेलवे को 73 हजार रुपए की बचत होगी।

सोलर प्लांट को अपडेट करने के बाद प्रतिदिन 20 यूनिट सौर ऊर्जा के उत्पादन का आकलन भी है, जिसका स्टेशन में उपयोग किया जा सकता है।

Created On :   19 Feb 2024 3:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story