लोकसभा चुनाव: नोडल अधिकारी आयोग के निर्देशों का करें पालन

नोडल अधिकारी आयोग के निर्देशों का करें पालन
  • कलेक्टर ने दिए निर्देश, फोटो निर्वाचक नामावली का प्रकाशन कल
  • सभी नोडल अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों का समय पर निर्वाह करने के निर्देश दिये
  • स्टैंडिंग कमेटी की बैठक का आयोजन गुरुवार को शाम 4 बजे कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष क्रमांक-7 में किया गया है

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। गुरुवार को फोटो निर्वाचक नामावली का प्रकाशन होगा।

कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर साफ निर्देश दिए कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए जाने वाले आदेशों और निर्देशों का अक्षरश: पालन किया जाना है।

इसके लिए सभी नोडल अधिकारी आदेशों का अध्ययन करें, ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना ने निर्वाचन संबंधी कार्यों में पूरी पारदर्शिता बरतने के निर्देश भी चुनावी व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों को दिये हैं।

लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर मंगलवार को नोडल अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुये श्री सक्सेना ने कहा कि अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का गहन अध्ययन करना होगा।

कलेक्टर ने लोकसभा चुनाव के लिये मतदान कर्मियों की नियुक्ति से लेकर, प्रशिक्षण, सामग्री वितरण, मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता, मतदान और मतदान की व्यवस्थाओं, सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति, रूट चार्ट, मतदान दलों के परिवहन, ईव्हीएम मशीनों की कमिशनिंग, दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को डाक मतपत्र से मतदान के लिए दी जाने वाली सुविधा, कम्युनिकेशन प्लान, मतदान के दिन मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग और मतगणना सहित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की।

श्री सक्सेना ने सभी नोडल अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों का समय पर निर्वाह करने के निर्देश दिये।

मतदाताओं काे जागरूक किया जाए

कलेक्टर ने लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने स्वीप की गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने पर जोर दिया।

कलेक्टर श्री सक्सेना ने बैठक में निर्भीक, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र निर्वाचन के लिये आदर्श आचार संहिता, सम्पत्ति विरूपण अधिनियम एवं निर्वाचन संबंधी नियमों का कड़ाई से पालन कराने दलों के गठन की कार्यवाही शुरू करने के निर्देश भी दिये।

उन्होंने एक्सपेंडिचर, मॉनिटरिंग सेल और मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग सेल के कार्यों को लेकर भी चर्चा की। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती जयति सिंह, अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा, अपर कलेक्टर नाथूराम गौंड भी मौजूद थे।

स्टैंडिंग कमेटी की बैठक 8 को-

फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 कार्यक्रम के अनुसार फोटो निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 8 फरवरी को किया जायेगा। इस संबंध में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा स्टैंडिंग कमेटी की बैठक का आयोजन गुरुवार को शाम 4 बजे कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष क्रमांक-7 में किया गया है।

Created On :   7 Feb 2024 12:23 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story