जबलपुर: नवविवाहिताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाएँ

नवविवाहिताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाएँ
  • युवाओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाएँ और सभी मतदाताओं के फोन नम्बर भी रखें
  • जिला निर्वाचन कार्यालय के साथ अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे
  • 3 विधानसभाओं के मतदान केन्द्रों के निरीक्षण अवसर पर दिए

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। जिन युवतियों के विवाह हुए हैं और वे मायका छोड़कर ससुराल पहुँच गई हैं, लेकिन उनके नाम या तो मतदाता सूची में जुड़े ही नहीं हैं या फिर मायके वाली विधानसभा की मतदाता सूची में उनके नाम होंगे।

ऐसी युवतियों के नाम जोड़े जाएँ और जिन अधिकारियों व कर्मचारियों के ट्रांसफर हो चुके हैं उनके नाम सूची से काटे जाएँ। किस विधानसभा में जेंडर रेश्यो क्या है और कितना अंतर है इसकी पूरी जानकारी रखी जाए।

उपरोक्त निर्देश संभागायुक्त अभय वर्मा ने बुधवार को रोल प्रेक्षक के रूप में 3 विधानसभाओं के मतदान केन्द्रों के निरीक्षण अवसर पर दिए। श्री वर्मा ने मतदान केन्द्र पहुँचकर मतदाता सूची के शुद्धिकरण के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।

इस दौरान कलेक्टर दीपक सक्सेना, संबंधित क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और प्रभारी अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय के साथ अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

इस दौरान उन्होंने ईपी रेश्यो, जेंडर रेश्यो, नाम जोड़ने व नाम काटने के संबंध में जानकारी ली और कहा कि 22 जनवरी तक यह प्रक्रिया पूरी करें।

नाम डिलीशन के दौरान यह विशेष रूप से ध्यान में रखना है कि कहीं सही व्यक्ति का नाम तो डिलीट नहीं हो गया है।

सभी बीएलओ से कहा कि 18 वर्ष के युवाओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाएँ और सभी मतदाताओं के फोन नम्बर भी रखें।

रोल प्रेक्षक के रूप में कमिश्नर श्री वर्मा ने सेंट अलॉयसियस सीनियर सेकेंड्री स्कूल, एमजीओएस चर्च हायर सेकेंड्री स्कूल और नवीन विद्या भवन नेपियर टाउन पहुँचकर मतदाता सूची के शुद्धिकरण के संबंध में जानकारी ली।

Created On :   18 Jan 2024 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story