- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हर माह ब्रेस्ट कैंसर के 100 से...
जबलपुर: हर माह ब्रेस्ट कैंसर के 100 से ज्यादा केस, इनमें एडवांस स्टेज के 80 फीसदी
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
महिलाओं में होने वाले स्तन कैंसर पीड़िताें की संख्या में बीते कुछ वर्षों में तेजी से इजाफा हुआ है। कुछ मामलों में मरीज की जागरूकता के चलते जहाँ शुरुआती स्टेज में ही बीमारी पकड़ में आ रही है, वहीं ज्यादातर मामलों में एडवांस स्टेज में पीड़ित इलाज के लिए पहुँच रहे हैं। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में न सिर्फ जबलपुर, बल्कि संभाग के कई अन्य जिलों से कैंसर के मरीज पहुँचते हैं। आंकड़ों की बात करें तो सिर्फ स्तन कैंसर से पीड़ित 100 से ज्यादा महिलाएँ उपचार के लिए आ रही हैं, इसमें भी 80 फीसदी ऐसी हैं जिनमें कैंसर एडवांस स्टेज तक पहुँच चुका होता है। जानकारों के मुताबिक कम उम्र की महिलाएँ भी स्तन कैंसर से ग्रसित हो रही हैं। मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए पहुँचने वाले ज्यादातर मरीज 30 से 65 वर्ष की उम्र के हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि स्क्रीनिंग नहीं होने से 5 में से 1 महिला की मौत कैंसर से हो जाती है। ऐसे में जागरूक होकर हर 2 साल में मैमोग्राफी-सोनोग्राफी जैसी स्क्रीनिंग जरूर करानी चाहिए, ताकि समय रहते उपचार शुरू किया जा सके।
Created On :   14 Oct 2023 1:52 PM IST