Jabalpur News: कुछ अलग करने की चाहत से बनाया अतिथि द एथिनिक स्टूडियो को ब्रांड

कुछ अलग करने की चाहत से बनाया अतिथि द एथिनिक स्टूडियो को ब्रांड
  • नए बिजनेस की शुरुआत करने वालों के लिए प्रेरणादायी है विवेक जैन व सरल जैन के स्टार्टअप की कहानी
  • भविष्य में अतिथि द एथिनिक स्टूडियो की फ्रेंचाइसी भी दी जाएगी हालांकि अभी ये सिर्फ प्लानिंग का हिस्सा है।
  • दूसरे शहरों से भी लोग जबलपुर आकर उनके शोरूम से खरीददारी कर रहे हैं।

Jabalpur News: त्योहार या शादी समारोह के मौके हर कोई खुद को अलग दिखाना चाहता है। इसमें सबसे प्रमुख होता है व्यक्ति का पहनावा। भारतीय परिधान हों या वेस्टर्न ड्रेस आज के युग में हर घंटे नई डिजाइनें लोगों का मन भटका देती हैं, ऐसे में कपड़ों का चयन करना बेहद कठिन हो चुका है। लेकिन एक ही जगह पर सभी तरह की वैरायटी और अलग-अलग डिजाइनें मिल जाएं तो सभी की मुसीबतें खत्म हो जाती हैं।

ऐसी जगह जबलपुर के करमचंद चौक सिटी बंगाली क्लब के सामने अतिथि द एथिनिक स्टूडियो के नाम से मौजूद है। जहां एक ही छत के नीचे कुर्ता-पैजामा, शेरवानी, इंडोवेस्टर्न सूट के साथ सभी तरह के कपड़ों के बहुआयामी डिजाइन हर वर्ग के बजट के हिसाब से मिलते हैं।


पूरी प्लानिंग के साथ किया काम, मिली सफलता

अतिथि द एथिनिक स्टूडियो के संचालक विवेक जैन व सरल जैन के इस स्टार्टअप की कहानी नया बिजनेस शुरू करने वालों के लिए प्रेरणादायक भी है। क्योंकि नया व्यापार शुरू करने से पहले विवेक और सरल ने ये ठान लिया था कि उन्हें अपने व्यापार को ब्रांड बनाना है। इसलिए दोनों ने पहले मार्केट घूमा जिसके बाद उन्हें पता चला कि कपड़े का व्यापार न सिर्फ कठिन है, बल्कि इसमें हर घंटे नई चुनौतियां भी हैं।

क्योंकि मार्केट घूमने के दौरान जिसमें जबलपुर के साथ दूसरे शहरों के 20 से 25 बड़े शोरूम घूमे। जिसमें इस बात की जानकारी लगी कि जिन शोरूम में प्राइज तो कम हैं, लेकिन वैरायटी नहीं। वहीं कुछ ऐसे शोरूम मिले जहां वैरायटी तो है, लेकिन प्राइज काफी ऊंचे हैं। इसलिए विवेक और सरल ने मन बनाया कि एक ही छत के नीचे ऐसी एथिनिक वेयर बनाएं जिसमें प्रीमियम क्वालिटी, ट्रेंडिंग डिजाइन और अफोर्डेबल प्राइस में ग्राहकों की पसंद के कपड़े मिल सकें। इसी सोच के साथ दोनाें भाई मेहनत करने में जुट गए और अतिथि द एथिनिक स्टूडियो के नाम का शोरूम बनाया जो अब हर उम्र, हर वर्ग के लोगों की पहली पसंद बन चुका है।


कई प्रदेशों से डिजाइन की डिमांड

ये बात जबलपुर के लिए भी गर्व करने की है कि अतिथि द एथिनिक स्टूडियो में बनने वाले सूट और कुर्तों की डिजाइन इतनी मशहूर हो चुकी हैं कि कई प्रदेशों में इनकी डिमांड है। संचालक विवेक और सरल के अनुसार आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ के साथ दक्षिण भारत के कई शहरों से व्यापारी उनके शोरूम आकर नई वैरायटी की ड्रेसें थोक में लेकर जाते हैं। इसलिए उन्होंने अब निर्णय लिया है कि भविष्य में अतिथि द एथिनिक स्टूडियो की फ्रेंचाइसी भी दी जाएगी हालांकि अभी ये सिर्फ प्लानिंग का हिस्सा है।

दूसरे शहरों से भी आते हैं लोग

विवेक और सरल जैन ने बताया कि शादी और दूसरे विशेष मौकों पर लोग पहले नागपुर, भोपाल, इंदौर समेत दूसरे शहर जाकर कपड़ों की खरीददारी करते थे। यही वजह थी कि उन लोगों ने अपने कारीगरों की टीम के साथ काफी दिनों तक मेहनत करने के बाद, लोगों की पसंद जानने और नई-नई डिजाइन तैयार करके अतिथि द एथिनिक कलेक्शन को ऐसी पहचान दी कि अब दूसरे शहरों से भी लोग जबलपुर आकर उनके शोरूम से खरीददारी कर रहे हैं।

Created On :   8 April 2025 12:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story