Jabalpur News: आरसी, ड्राइविंग लाइसेंस जब कार्ड रूप में नहीं देते तो 200 रुपये की अतिरिक्त फीस की वसूली क्यों

आरसी, ड्राइविंग लाइसेंस जब कार्ड रूप में नहीं देते तो 200 रुपये की अतिरिक्त फीस की वसूली क्यों
  • आरटीओ में शिकायत कर रहे उपभोक्ता शिकायत के बाद पोर्टल से कार्ड फीस का विकल्प नहीं हटाया विभाग ने
  • विभाग को जल्द से जल्द जरूरी कदम उठाना चाहिए।
  • हर दिन कार्ड की फीस के रूप में 20 से 25 हजार रुपए ही अतिरिक्त चार्ज वसूला जा रहा है।

Jabalpur News: परिवहन विभाग अब वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और ड्राइविंग लाइसेंस स्मार्ट कार्ड के रूप में जारी नहीं करता। ये आधार जैसे किसी सेंटर में निकाले जा सकते हैं और डिजिटल फाॅर्म पर मोबाइल में जनरेट किए जा सकते हैं। स्मार्ट कार्ड के रूप में ये अब नहीं निकलते लेकिन आरटीओ कार्ड जारी करने की फीस बराबर वसूल रहा है। इसको लेकर लगातार लोग शिकायत कर रहे हैं।

आरटीओ में दिन भर ऐसे अनेक लोग आते हैं, जो कह रहे हैं कि जब आरसी, ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड के रूप में देते ही नहीं, तो इसके कार्ड जारी करने की 200 रुपए अतिरिक्त फीस अभी भी क्यों ली जा रही है, जब उपभोक्ता लाइसेंस, आरसी की अधिकृत फीस अदा कर देता है तो यह अतिरिक्त वसूली क्यों हो रही है। इसको लेकर विभाग को जल्द से जल्द जरूरी कदम उठाना चाहिए।

अतिरिक्त चार्ज लेने पर ये तर्क

200 रुपए अब भी कार्ड के लेने को लेकर अधिकारियों का कहना है कि इसको लेकर जो भी ऑनलाइन प्रोसेस में संशोधन होना है वह भोपाल से होगा। कार्ड के 200 रुपए का विकल्प ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी की प्रक्रिया शुरू करने में ही सामने आ जाता है। यह पूरे प्रदेश में चार्ज लिया जा रहा है। संभावना है कि यह इसी माह से बंद कर दिया जाएगा। वैसे जानकारों का कहना है कि जितने भी बड़े जिले हैं, वहां हर दिन कार्ड की फीस के रूप में 20 से 25 हजार रुपए ही अतिरिक्त चार्ज वसूला जा रहा है।

Created On :   2 April 2025 7:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story