Jabalpur News: अफसरों ने पैदल घूमकर जिन अतिक्रमणों को हटवाया वे फिर से जम गए, जनता की आफत

अफसरों ने पैदल घूमकर जिन अतिक्रमणों को हटवाया वे फिर से जम गए, जनता की आफत
  • मनमानी: गंजीपुरा नार्मल स्कूल रोड पर फिर हालात हुए दयनीय, पैदल चलना तक हो रहा मुश्किल
  • लगाकर दुकान लगाने वालों के अतिक्रमण हटवाए गए थे।
  • व्यापारियों का आरोप है कि इस समस्या को लेकर आए दिन वीडियो और तस्वीरें बनाकर अधिकारियों को भी भेेजी जाती हैं

Jabalpur News: शहर के पुराने बाजारों की ट्रैफिक व्यवस्था में सबसे बड़ा रोड़ा सड़कों तक फैला अतिक्रमण है। खासकर गंजीपुरा नार्मल स्कूल रोड, लार्डगंज से बड़ा फुहारा और अंधेरदेव के आसपास का एरिया, जहां लगभग हर मुख्य दुकान के बाहर सब्जी-फल के साथ सीजनल कपड़ों के ठेले लगे रहते हैं। जिसकी वजह से यहां सुबह से रात तक जाम के हालात बने रहते हैं, जिससे आम राहगीरों के साथ यहां के नागरिक व मूल व्यापारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बताया गया है कि करीब दो माह पूर्व लोक निर्माण ने इस समस्या को लेकर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली थी, जिसके बाद कलेक्टर-एसपी के साथ नगर निगम और कई विभागाें के अफसरों ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटवाने के साथ वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था को प्रमुख रूप से लागू करवाया था। खासकर गंजीपुरा नार्मल स्कूल रोड, जहां फुटपाथ के साथ स्कूल की दीवार पर हैंगिंग टेबल

लगाकर दुकान लगाने वालों के अतिक्रमण हटवाए गए थे। लेकिन जैसे-जैसे समय बीता जिम्मेदारों ने अनदेखी शुरू कर दी और अब यहां फिर से पुराने जैसे हालात बन गए हैं। हालात ये हैं कि यहां से लोगों का पैदल निकल पाना तक मुश्किल हो रहा है।

दीवारों तक पर हो गए कब्जे

क्षेत्रीय नागरिकों के अनुसार सुपर मार्केट से बड़ा फुहारा, कमानिया, लार्डगंज, अंधेरदेव में जाम तो लगता है, पर वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। लेकिन नार्मल स्कूल रोड पर दीवारों पर सामग्री टांगकर दुकानें चलाई जा रही हैं। दीवारों पर टंगी सामग्री और उसके बाद बीच रोड पर ग्राहकाें की भीड़ के कारण पैदल चलना भी दूभर रहता है। सबसे ज्यादा परेशानी यहां के मूल व्यापारियों को उठानी पड़ती है।

मूल व्यापार पर पड़ रहा असर

स्थानीय मूल व्यापारियों का कहना है कि रोड पर लगने वाली दुकानों और जाम की वजह से ग्राहक इस मार्केट में जाना पसंद नहीं करते, इसलिए यहां का व्यापार चौपट होता जा रहा है। व्यापारियों का आरोप है कि इस समस्या को लेकर आए दिन वीडियो और तस्वीरें बनाकर अधिकारियों को भी भेेजी जाती हैं, लेकिन कोई एक्शन नहीं होता।

Created On :   8 April 2025 12:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story