- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- क्लियर वाॅटर टैंक से नहीं हो पाई...
Jabalpur News: क्लियर वाॅटर टैंक से नहीं हो पाई सप्लाई, लोग बूंद-बूंद को तरसे

- आज से एक टाइम पानी सप्लाई का दावा, अब टैंक को प्रोफाइल शीट से कवर्ड करने का शुरू होगा काम
- क्लियर वाॅटर टैंक को कवर्ड करने के लिए शेड बनाकर प्रोफाइल शीट लगाई जाएगी।
- क्लियर वाॅटर टैंक में चल रहे काम के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली।
Jabalpur News: रांझी जलशोधन संयंत्र में चार दिन की मशक्कत के बाद रविवार दोपहर 1 बजे क्लियर वाॅटर टैंक की सफाई का काम पूरा कर लिया गया। इसके बाद क्लियर वाॅटर टैंक से पानी की सप्लाई शुरू कर दी गई। यह खबर मिलते ही रांझी के 2 लाख लोगों ने समझा कि रविवार शाम से पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी, फिर भी रविवार शाम को पानी की सप्लाई शुरू नहीं हो पाई। अब सोमवार से क्लियर वाॅटर टैंक को प्रोफाइल शीट से कवर्ड करने का काम शुरू किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि रांझी जलशोधन संयंत्र के क्लियर वाॅटर टैंक की सफाई के लिए 27 फरवरी से 1 मार्च तक यानी तीन दिन दोनों टाइम जलापूर्ति बंद की गई थी। 2 से 5 मार्च तक एक टाइम पानी सप्लाई करने का शेड्यूल जारी किया गया था। 2 मार्च को दोपहर 1 बजे से क्लियर वाॅटर टैंक की क्लीनिंग के बाद पानी की सप्लाई शुरू कर दी गई।
इससे उम्मीद की जा रही थी कि रविवार शाम को रांझी क्षेत्र में पानी की सप्लाई की जाएगी, लेकिन शाम के समय पानी की सप्लाई नहीं होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई। शारदा नगर निवासी श्याम सिंह और राजेश सेन ने कहा है कि नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही के कारण रविवार शाम को पानी नहीं मिल पाया। इससे तीन दिन से पानी के लिए तरस रही जनता को काफी राहत मिल सकती थी।
शेड बनाकर लगाई जाएगी प्रोफाइल शीट
क्लियर वाॅटर टैंक को कवर्ड करने के लिए शेड बनाकर प्रोफाइल शीट लगाई जाएगी। इसके लिए सोमवार से स्ट्रक्चर तैयार करने का काम किया जाएगा। स्ट्रक्चर को खड़ा करने के लिए बेस भी बनाया जाएगा।
आज से 5 मार्च तक मिलेगा एक टाइम पानी - नगर निगम का कहना है कि 3 से 5 मार्च तक एक टाइम पानी की सप्लाई की जाएगी। इस दौरान क्लियर वाॅटर टैंक को कवर्ड करने का काम किया जाएगा।
मौके पर पहुंचे विधायक
रविवार को कैन्ट क्षेत्र के विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी रांझी जलशोधन संयंत्र पहुंचे। यहां पर उन्होंने क्लियर वाॅटर टैंक में चल रहे काम के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। इस मौके पर एमआईसी सदस्य दामोदर सोनी, मंडल अध्यक्ष पुष्पराज सिंह सेंगर, पार्षद निशांत झारिया और संतोषी ठाकुर की भी मौजूदगी रही।
क्लियर वाॅटर टैंक की सफाई का काम दोपहर में पूरा हो गया था, समय कम होने के कारण पानी की टंकियां नहीं भर पाईं। इसके कारण रविवार शाम को पानी की सप्लाई नहीं हो पाई। सोमवार को सुबह पानी की सप्लाई की जाएगी।
-अंकुर नाग, प्रभारी रांझी, जल शोधन संयंत्र
Created On :   3 March 2025 6:58 PM IST