- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ग्वारीघाट में झंडा चौक के पास...
Jabalpur News: ग्वारीघाट में झंडा चौक के पास वाहनों को रोक दें, ई-रिक्शा चलाएँ
- कई मार्गों को वन-वे करने पर करें विचार
- शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए बैठक में दिए गए निर्देश
- मोटर-साइकल व कार की पार्किंग के लिए जगह चिन्हित करें, ताकि वे सड़क में कहीं भी पार्किंग न करें।
Jabalpur News: ग्वारीघाट की यातायात व्यवस्था बेहद खराब है, यहाँ झंडा चौक के पास ही स्टॉपर लगाकर वाहनों को रोका जाए और वहाँ से सभी को ऑटो या ई-रिक्शा की मदद से घाटों तक ले जाया जाए। इसके लिए किराया निर्धारित कर दिया जाए ताकि किसी के साथ ठगी न हो। शहर के कई मार्गों को वन-वे किया जा सकता है, इससे जाम से मुक्ति मिलेगी। पार्किंग के लिए जगह तलाशी जाए और किसी भी कीमत पर सड़कों के किनारे पार्किंग न कराई जाए।
उपरोक्त निर्देश कलेक्टर दीपक सक्सेना ने गुरुवार को यातायात के सम्बंध में आयोजित बैठक में दिए। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए बैठक की। इस दौरान नगर निगम कमिश्नर श्रीमती प्रीति यादव, अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, एडिशनल एसपी ट्रैफिक प्रदीप शेंडे सहित राजस्व, पुलिस व नगर निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था को कैसे बेहतर किया जाए इस पर गहन विचार कर अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शीघ्र ही इसकी कार्ययोजना बनाएँ और उस दिशा में कार्य करें ताकि जन सामान्य को यातायात में कोई असुविधा न हो, न ही जामकी स्थिति बने।
अस्थाई अतिक्रमण हटाए जाएँ
कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि शहर में जहाँ-जहाँ अस्थाई अतिक्रमण हैं उन्हें दूर करने के लिए दुकानदारों से कहें, यदि दुकानदार इस दिशा में सहयोग नहीं करते हैं तो प्रभावी रूप से अतिक्रमण हटाएँ और शहर की यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करें। मोटर-साइकल व कार की पार्किंग के लिए जगह चिन्हित करें, ताकि वे सड़क में कहीं भी पार्किंग न करें। यदि सड़क में पार्किंग करते हैं तो उचित कार्यवाही सुनिश्चित करें।
सघन क्षेत्रों में जरूर ध्यान दें
छोटी लाइन, रसल चौक, फुहारा और गंजीपुरा में यातायात व अतिक्रमण की समस्या के निजात के लिए समुचित कार्यवाही करें। इसके साथ ही शहर के अन्य सघन क्षेत्रों में जहाँ हमेशा जाम की स्थिति बनती है वहाँ भी प्रभावी कार्ययोजना बनाकर दीर्घकालीन व्यवस्था सुनिश्चित करें। पेंटीनाका से एकता मार्केट तक, गणेश चौक से व्हीकल मोड़ तक, मदन महल चौराहा के आसपास, दीनदयाल चौक के आस-पास की व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें।
अधिकारी फील्ड पर जाकर कार्य करें
उन्होंने सभी अधिकारियों को कहा कि फील्ड में जाएँ और स्थिति का आकलन करें और उस हिसाब से कार्ययोजना बनाकर शीघ्र ही शहर की व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि लोग यातायात व अतिक्रमण की समस्या न झेलें। कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि सड़क किनारे सब्जी विक्रेताओं के लिए भी समुचित व्यवस्था करें।
Created On :   6 Dec 2024 7:23 PM IST