- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- उजड़ गया सरस्वती कॉलोनी का पार्क,...
Jabalpur News: उजड़ गया सरस्वती कॉलोनी का पार्क, सफाई भी नहीं हो रही, फिर भी अनजान बने जिम्मेदार
- झूले गायब, न ही लोगों के बैठने की कोई व्यवस्था, शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं
- क्षेत्रीय नागरिकों ने कई बार जनप्रतिनिधियों और नगर निगम के अधिकारियों से पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए गुहार लगाई
Jabalpur News: शहर के विकास को लेकर सरकारी अफसर और जनप्रतिनिधि भले ही कितने भी दावे करें, लेकिन मैदानी हकीकत कुछ और ही है। इसका अंदाजा चेरीताल वार्ड के अंतर्गत आने वाली सरस्वती काॅलोनी में स्थित उद्यान की दुर्दशा देखकर लगाया जा सकता है। यहाँ पर वर्षों पहले बना दुर्गा मंदिर के समीप स्थित पार्क पूरी तरह से उजड़ गया है। पार्क में सुविधाएँ तो दूर यहाँ पर सफाई तक नहीं हो रही। पूरा पार्क मैदान में तब्दील हो चुका है। क्षेत्रीय नागरिकों ने कई बार जनप्रतिनिधियों और नगर निगम के अधिकारियों से पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए गुहार लगाई, लेकिन उनकी बात पर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया।
चारों तरफ फैली गंदगी, लाइट भी बंद
सरस्वती काॅलोनी के रिहायशी क्षेत्र में बना एकमात्र पार्क लापरवाही की भेंट चढ़ गया है। पार्क में जगह-जगह गंदगी है। यहाँ कई सालों से सफाई नहीं हुई है। प्रकाश व्यवस्था के लिए मात्र एक ही बिजली का खम्भा है। खम्भे की एलईडी लाइट भी खराब है। पार्क मैदान में तब्दील हो गया है। यहाँ न तो बच्चों के लिए झूले लगे हैं और न ही लोगों के बैठने की कोई व्यवस्था, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी शिकायतों के बावजूद पार्क के विकास की ओर ध्यान नहीं दे रहे।
जनसहयोग से बनवाई गई थी पार्क की बाउंड्री
क्षेत्रीय नागरिक सुनीता बादल, अनीता शर्मा व शिशिर कुमार का कहना है कि घनी आबादी वाला क्षेत्र होने के बाद भी काॅलोनी के रहवासियों के मनोरंजन के लिए कोई साधन नहीं है। काॅलोनी में बनाया गया पार्क भी लापरवाही का शिकार हो रहा है। नागरिकों का कहना है कि काॅलोनी वासियों ने जनसहयोग से पार्क की बाउंड्री बनवाई थी ताकि पार्क सुरक्षित रहे। पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए जनप्रतिनिधियों और नगर निगम ने कभी भी कोई कार्य नहीं कराया। जिससे लोगों में रोष भी व्याप्त है।
सड़कें जर्जर, जाने से भी कतरा रहे लोग
काॅलोनी वासियों का कहना है कि पार्क काॅलोनी के बीच में स्थित है। काॅलोनी से ही पार्क की ओर जाने का रास्ता है, लेकिन काॅलोनी और पार्क के दोनों तरफ की सड़कें जर्जर हो गई हैं। पार्क में किसी प्रकार के झूले नहीं हैं इसलिए लोग पार्क में आने से कतराने लगे हैं। पार्क की साफ-सफाई न होने से हर तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है।
लोगों ने कहा- व्यवस्थित किया जाए पार्क
क्षेत्रीय नागरिकों ने माँग की है कि पार्क को व्यवस्थित किया जाए। यहाँ साफ-सफाई कराई जाए, साथ ही पार्क में बच्चों के लिए झूले और लोगों के लिए ओपन जिम के उपकरण और प्रकाश की व्यवस्था की जाए, ताकि लोग पार्क का उपयोग कर सकें।
सरस्वती कॉलोनी स्थित पार्क का निरीक्षण किया जाएगा। बजट मिलते ही पार्क के सौंदर्यीकरण और विकास के प्रस्ताव तैयार कराए जाएँगे।
- आलोक शुक्ला, उद्यान अधिकारी नगर निगम
Created On :   23 Dec 2024 3:00 PM IST