- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पुणे-इंदौर फ्लाइट को ही अभी विकल्प...
Jabalpur News: पुणे-इंदौर फ्लाइट को ही अभी विकल्प के तौर पर जबलपुर तक बढ़ा दिया जाए

- वायु संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने महामहिम राज्यपाल से की चर्चा
- चर्चा के दौरान राज्यपाल श्री पटेल ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि वे इस विषय में अपने स्तर से जरूर प्रयास करेंगे।
- पूर्व में करीब 15 फ्लाइट संचालित होती थीं, इन सभी शहरों की फ्लाइट हमेशा ही विमानन कंपनियों के लिए लाभदायक नहीं हैं।
Jabalpur News: वायु संघर्ष समिति व उड़ान जबलपुर के प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को राज्यपाल महामहिम मंगू भाई पटेल से भेंट कर जबलपुर से पुणे के लिए सीधी वायु सेवा चालू करने की मांग की। समिति के संयोजक हिमांशु खरे ने बताया कि राज्यपाल से उन्हें जबलपुर की दयनीय वायुसेवा की स्थिति से अवगत कराया।
महामहिम से चर्चा के दौरान यह भी कहा गया कि जब तक कोई विमान कंपनी जबलपुर से पुणे की नियमित फ्लाइट चालू नहीं करती तब तक पुणे से इंदौर के बीच चलने वाली फ्लाइट को ही जबलपुर तक बढ़ा दिया जाए ताकि पुणे जाने के लिए रेलवे के अलावा एक नया विकल्प तो मिल सके। इस चर्चा के दौरान राज्यपाल श्री पटेल ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि वे इस विषय में अपने स्तर से जरूर प्रयास करेंगे।
बताया जाता है कि चर्चा के दौरान समिति के पदाधिकारियों ने उन्हें मांग-पत्र सौंपते हुए बताया, वर्तमान समय में जबलपुर से मात्र छह शहरों के लिए वायु सेवाएं हैं जो नाकाफी हैं। पूर्व में करीब 15 फ्लाइट संचालित होती थीं, इन सभी शहरों की फ्लाइट हमेशा ही विमानन कंपनियों के लिए लाभदायक नहीं हैं। अब वायु सेवा की कमी से उद्योग, व्यापार, चिकित्सा के साथ ही युवाओं को भी नुकसान एवं परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पुणे के साथ अन्य शहरों के लिए हो फ्लाइट
समिति के मनु शरत तिवारी, हिमांशु राय सहित अन्य ने बताया कि वर्तमान में प्राथमिकता जबलपुर से पुणे सीधी फ्लाइट की है। उन्होंने राज्यपाल से इस रूट के साथ ही जबलपुर से अन्य शहरों के लिए भी नियमित फ्लाइट चालू कराने की मांग की है।
Created On :   1 March 2025 12:37 PM IST