- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शहर के पॉश इलाके भी अतिक्रमण की...
Jabalpur News: शहर के पॉश इलाके भी अतिक्रमण की चपेट में, सड़क पर खड़े कर रहे वाहन, लग रहा जाम
- नेपियर टाउन के रहवासी क्षेत्र में खुल गईं दुकानें
- शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई
- कुछ लोगों ने तो दुकानों के सामने सड़क पर भी अस्थाई कब्जा कर लिया है।
Jabalpur News: शहर के पॉश इलाके भी तेजी से अतिक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। नगर निगम के अधिकारियों को इसकी कोई फ्रिक नहीं है। स्थिति यह है कि नेपियर टाउन के रहवासी क्षेत्र में दुकानें खुल गई हैं। चाय और खाद्य सामग्रियों की दुकानों में आने वाले लोग सड़कों पर वाहन खड़े कर रहे हैं। इसके कारण रोज जाम लग रहा है। इसके साथ ही क्षेत्र की शांति भी भंग हो रही है।
क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि नेपियर टाउन में नवीन विद्या भवन स्कूल के आसपास के क्षेत्र में नगर निगम ने केवल रहवासी भवन बनाने की अनुमति प्रदान की है। रहवासी भवनों में गैराज के लिए स्वीकृत जगह पर दुकानें खोल ली गई हैं। कुछ लोगों ने तो दुकानों के सामने सड़क पर भी अस्थाई कब्जा कर लिया है।
गैराज में खोली गई चाय और खाद्य सामग्रियों की दुकानों में आने वाले लोग सड़कों पर वाहन खड़े कर रहे हैं। इससे रहवासियों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके कारण दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है। यहाँ पर बाहरी लोगों की आवाजाही होने के कारण शांति भंग होने का भी खतरा बना हुआ है।
चौथा पुल की तरफ जाने वाले मार्ग से निकलना हुआ मुश्किल
नेपियर टाउन और राइट टाउन में रहने वाले लोग सदर आने-जाने के लिए नवीन विद्या भवन से गीतांजलि स्कूल होते हुए चौथा पुल वाले मार्ग का उपयोग करते हैं। यहाँ की सड़क 15 फीट चौड़ी है। सँकरी सड़क होने के बाद भी यहाँ रहने वाले लोग सड़क के किनारे वाहन खड़े कर रहे हैं। इससे दिन भर जाम लग रहा है। इसके बाद भी नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते की यहाँ पर नजर नहीं पड़ रही है।
शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई
नेपियर टाउन निवासी नरेन्द्र कटारिया, सुरेश परचानी, रिक्की साहनी और सनी यादव ने बताया कि रहवासी क्षेत्र में खुल रहीं दुकानों और उससे हो रही परेशानी के बारे में कई बार नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन नगर निगम के अधिकारी यहाँ पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नेपियर टाउन के रहवासी क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण का जल्द ही निरीक्षण कराया जाएगा। इसके बाद यहाँ से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
-सागर बोरकर, सहायक अतिक्रमण अधिकारी
Created On :   6 Dec 2024 7:33 PM IST