- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- चॉइस का केंद्र नहीं मिला तो परीक्षा...
Jabalpur News: चॉइस का केंद्र नहीं मिला तो परीक्षा से कर ली तौबा

- बोर्ड परीक्षा में अनुपस्थित रह रहे छात्रों की संख्या को लेकर उठ रहे सवाल
- बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में 28 फरवरी को अंग्रेजी विषय का पेपर हुआ।
- कुछ परीक्षा केंद्रों पर दसवीं का उर्दू विषय का पेपर भी था जिसमें कुल परीक्षार्थी 933 थे, जिसमें से पेपर में 16 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
Jabalpur News: जिले में दसवीं की बोर्ड परीक्षा की शुरुआत हो चुकी है। परीक्षा में बड़ी संख्या में परीक्षार्थी अनुपस्थित हो रहे हैं, यह बात चर्चा का विषय बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक शहर के 701 परीक्षार्थी एवं ग्रामीण क्षेत्र के 220 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार शहर एवं ग्रामीण को मिलाकर कुल 921 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बड़ी संख्या में अनुपस्थिति को लेकर शिक्षा विभाग में गहन चिंतन हो रहा है।
अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा में बरती जा रही सख्ती, नकल पर नकेल और मनमाफिक परीक्षा केंद्र नहीं मिलने से परेशान परीक्षार्थियों ने एग्जाम से दूरी बना ली है। अनुपस्थित छात्रों में ज्यादा संख्या स्वाध्यायी परीक्षार्थियों की है। वहीं कुछ जानकाराें का कहना है कि इस बार दो परीक्षाओं का प्रावधान है, लिहाजा जिन छात्रों की तैयारी नहीं होगी वे भी ड्राॅपआउट हो सकते हैं। परीक्षा प्रभारी आरके वधान का कहना है कि ऐसा पिछले सालों में भी हो चुका है, जब चॉइस का परीक्षा सेंटर नहीं मिलता तो परीक्षार्थी परीक्षा से ही तौबा कर लेते हैं।
12वीं की परीक्षा में 424 बच्चे रहे अनुपस्थित
बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में 28 फरवरी को अंग्रेजी विषय का पेपर हुआ। कुछ केन्द्रों पर कक्षा दसवीं के उर्दू विषय के परीक्षार्थी भी परीक्षा में बैठे। जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने बताया कि जिले में कहीं भी कोई नकल प्रकरण नहीं बना। कक्षा बारहवीं के अंग्रेजी विषय के प्रश्न पत्र में शहर के 396 परीक्षार्थी एवं ग्रामीण क्षेत्र के 28 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कुछ परीक्षा केंद्रों पर दसवीं का उर्दू विषय का पेपर भी था जिसमें कुल परीक्षार्थी 933 थे, जिसमें से पेपर में 16 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
पांचवीं का पर्यावरण एवं आठवीं में विज्ञान का हुआ पेपर
उधर कक्षा पांचवीं में पर्यावरण एवं कक्षा आठवीं में विज्ञान विषय का पेपर हुआ। जिला शिक्षा केंद्र के अधिकारियों ने शहरी क्षेत्र के शासकीय माध्यमिक शाला हाथीताल, श्री गुरु नानक मिशन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, श्री गायत्री विद्या मंदिर एवं पाटन विकासखंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नुनसर परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया।
Created On :   1 March 2025 1:02 PM IST