- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हॉकर जोन खाली, कहीं भी लग रहीं...
Jabalpur News: हॉकर जोन खाली, कहीं भी लग रहीं सब्जी की दुकानें, बढ़ी परेशानी
- मनमानी: रांझी बड़ा पत्थर क्षेत्र में अव्यवस्था का माहौल, पूरा इलाका त्रस्त, लेकिन जिम्मेदारों को कोई सरोकार नहीं
- कुछ सब्जी व्यापारियों का पूरा परिवार ही यहाँ-वहाँ बैठकर सब्जी का व्यापार करने लगा है।
- नगर निगम के अतिक्रमण अधिकारी संजय बोरकर का कहना है कि कुछ समय पूर्व यहाँ से अवैध कब्जे हटवाए गए थे
Jabalpur News: स्मार्ट सिटी बन रहे इस शहर के उपनगरीय इलाके आज भी अव्यवस्थाओं से जूझ रहे हैं। ऐसा ही कुछ रांझी बड़ा पत्थर में भी देखने को मिल रहा है, जहाँ स्थित सब्जी बाजार हॉकर जोन से उतरकर सड़क तक आ गया है। इसी के चलते रोजाना यहाँ जाम लगने और लोगों के बीच आपसी विवाद होने जैसी स्थितियाँ भी निर्मित हो रही हैं। इसके बावजूद शिकायतें मिलने पर भी नगर निगम एवं ट्रैफिक पुलिस के जिम्मेदार हाथ-पर-हाथ धरे बैठे हुए हैं और शाम ढलते ही यहाँ अराजकता का माहौल नजर आने लगता है।
रातों-रात सजा ली गई चाैपाटी
नगर निगम द्वारा बड़ा पत्थर इलाके में सब्जी विक्रेताओं को जगह प्रदान की गई थी, लेकिन आसपास चाट-फुल्की, इडली-डोसा और चाय-समोसे की दुकान लगाने वालों ने चौपाटी की शक्ल में अपने ठेले लगाने शुरू कर दिए। इसके बाद दोपहर से लेकर देर रात्रि तक यह चौपाटी सजी रहती है और बड़ी संख्या में आने वाले ग्राहकों को सब्जी व्यापारियों के लिए बनाए गए डिवाइडर पर ही बैठाकर खिलाने भी लगते हैं।
नगर निगम ने दी थी सब्जी व्यापारियों को जगह
क्षेत्रीयजन आलोक गुप्ता, रत्नेश श्रीवास्तव, मनोज तिवारी, दीपक राठौर एवं आशीष मिश्रा आदि का कहना है कि बड़ा पत्थर क्षेत्र में करीब 1 दशक पूर्व नगर निगम द्वारा सब्जी व्यापारियों को हॉकर जोन बनाकर जगह दी गई थी, तब से लेकर अभी तक सब्जियों की दुकानें सुबह एवं शाम को लगती रहीं, लेकिन पिछले कुछ समय से सब्जी और फल व्यापारियों द्वारा दिनभर सड़क को ही आगोश में लेकर चारों ओर दुकानें लगाई जाने लगी हैं।
एक ही परिवार की कई दुकानें
बड़ा पत्थर इलाके में नगर निगम द्वारा सब्जी व्यापारियों को जगह देते समय उन्हें अपनी हद तक ही दुकान लगाने के लिए कहा गया था, लेकिन इनके द्वारा धीरे-धीरे कर चारों ओर अपनी दुकानें लगाई जाने लगीं। इतना ही नहीं कुछ सब्जी व्यापारियों का पूरा परिवार ही यहाँ-वहाँ बैठकर सब्जी का व्यापार करने लगा है। यही वजह है कि सुबह से लेकर देर शाम तक जहाँ देखो वहाँ पर सब्जी और फलों के ठेले आसानी से लगे देखे जा सकते हैं।
पैदल चलना मुश्किल और जिम्मेदार खामोश
क्षेत्रीयजनों का आरोप है कि सड़क पर सब्जी व फलों का व्यापार होने से पैदल चलने से लेकर वाहन चलाना भी मुश्किलों भरा हो चुका है। इतना ही नहीं दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक बड़ा पत्थर मार्ग पर जाम जैसे हालात बने रहते हैं। यही कारण है कि कई बार सड़क हादसे और वाहन चालकों के आपस में विवाद होने जैसी घटनाएँ भी सामने आ रही हैं, लेकिन इसके बावजूद नगर निगम एवं ट्रैफिक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने से लोग परेशान हो रहे हैं।
वहीं नगर निगम के अतिक्रमण अधिकारी संजय बोरकर का कहना है कि कुछ समय पूर्व यहाँ से अवैध कब्जे हटवाए गए थे और जल्द ही पुन: अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई जरूर की जाएगी।
Created On :   5 Dec 2024 6:35 PM IST