Jabalpur News: हर विभाग के प्रमुख से पूछी सीएम हेल्पलाइन की प्रगति

हर विभाग के प्रमुख से पूछी सीएम हेल्पलाइन की प्रगति
  • कोई भी शिकायत नॉट अटेंडेंट न रहे, समय सीमा के प्रकरणों पर भी बराबर नजर रहे, सीईओ ने ली बैठक
  • सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता के साथ किया जाए।

Jabalpur News: टाइम लिमिट की बैठक सोमवार को कलेक्टर की बजाय सीईओ जिला पंचायत द्वारा ली गई। बैठक में सबसे पहले सभी विभाग प्रमुखों से सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों की प्रगति की जानकारी ली गई। इस दौरान कई अधिकारियों ने संतोषजनक जवाब दिए तो वहीं कई को ठीक से जानकारी नहीं थी।

इस पर उन्हें हिदायत दी गई कि आगामी बैठक में पूरी तैयारी के साथ आएं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक गहलोत ने बैठक के दौरान हर विभाग के एक-एक प्रकरण की समीक्षा की और सभी को निर्देशित किया कि सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता के साथ किया जाए।

इस दौरान अपर कलेक्टर नाथूराम गोंड सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे। श्री गहलोत ने कहा कि कोई भी प्रकरण नॉन अटेंडेंट न रहे और न ही निम्न गुणवत्ता से बंद हो। इसके साथ ही कहा कि 50 दिन से अधिक समय के प्रकरणों को पहले निराकृत किया जाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी डीडीओ आईएफएमआईएस में समग्र अपडेशन कराना भी सुनिश्चित करें।

Created On :   25 Feb 2025 5:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story